जयपुर

योजनाओं का नाम बदलने से सरकारों की औकात पता चल जाती है- जेपी नड्डा

राजे ने कहा अब कांग्रेस की इस सरकार के साल नहीं, बस दिन बचे हैं

राजस्थान सरकार की नाकामियों के खिलाफ भाजपा ने शुरू की जन आक्रोश यात्रा

जयपुर। गुजरात विधानसभा चुनावों की वोटिंग के साथ ही राजस्थान में भी सियासी हलचल बढ़ गई है, क्योंकि गुजरात के बाद अब अगले वर्ष राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। राजस्थान में प्रवेश करने वाली राहुल गांधी की यात्रा को काउंटर करने के लिए भाजपा ने पूरे राजस्थान में जन आक्रोश यात्रा की शुरूआत कर दी है, जो पूरे राजस्थान में सरकार की नाकामियों को जनता के सामने पेश करेगी।

जयपुर के आदर्श नगर मैदान पर हुए जन आक्रोश यात्रा के कार्यक्रम में भाजपा ने जमकर राजस्थान सरकार को कोसा। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि योजनाओं का नाम बदलने से सरकारों की नीयत और औकात पता चल जाती है। जिनमें खुद कुछ करने का दम नहीं होता, वह नाम बदलने की राजनीति करते हैं। पूर्ववर्ती वसुंधरा सरकार की भामाशाह योजना का नाम बदलकर चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना करने पर निशाना साधते हुए नड्डा ने तंज कसा और कहा कि अशोक गहलोत जी क्या इससे आप चिरंजीवी हो जाओगे। नड्डा ने कहा कि राजस्थान में जल स्वावलंबन और जल जीवन मिशन योजना में प्रदेश की गहलोत सरकार रोड़े अटकाने का काम कर रही है। सरकार चाहती तो इस योजना का फायदा लेकर इसे प्रदेश भर में इम्प्लीमेन्ट कर सकती थी और लोगों को फायदा पहुंचा सकती थी।

नड्‌डा ने कहा कि राजस्थान अपराधों में नंबर वन है, महिला अत्याचारों में नंबर वन है, बलात्कार, पेट्रोल डीजल की महंगाई और बिजली की कीमतों में नंबर वन है और भ्रष्टाचार में भी यह सरकार नंबर वन है। इस दौरान नड्डा ने उपस्थित कार्यकर्ताओं और आम जनता से तीन बार पूछा कि क्या आप ऐसी सरकार से छुटकारा पाना चाहोगे कि नहीं चाहोगे? नड्डा ने कहा कि राजस्थान की गहलोत सरकार बीजेपी सरकार की योजनाओं जिल्द बदलने का काम कर रही है।

जन आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि राजे ने कहा कि कार्यकर्ता होड़ प्रेस और पोस्टरों में दिखने की नहीं बल्कि पब्लिक में दिखने की करें। पीएम मोदी और हमारी पिछली भाजपा सरकार के जन हितेषी काम को लोगों तक पहुंचाएं। यदि हमें जीत के रिकॉर्ड तोड़ने हैं तो ज़्यादा आत्म विश्वास में रहने के स्थान पर एक जुट, एक मुख और एक सुर होकर कड़ी मेहनत करें, फिर देखिये कैसी जीत होती है, न भूतो न भविष्यति।

गहलोत सरकार को आड़े हाथों लेते हुए राजे ने कहा कि अब कांग्रेस की इस सरकार के साल नहीं, बस दिन बचे हैं। सीएम और पूर्व डिप्टी सीएम की लड़ाई में सरकार उलझी हुई है। दोनों नेताओं में आपस में बात तक नहीं होती है। अफसर और मंत्री भी आपस में झगड़ रहे हैं। इन्हें जनता के आंसू पोंछने से कोई मतलब नहीं है। हमारी बीजेपी सरकार की योजनाओं को रोकने और ध्वस्त करने का काम प्रदेश कांग्रेस सरकार ने किया है।

राजे ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए आगे कहा कि 2003 में हमें अभूतपूर्व 120 सीटें मिलीं, इसके के बाद कांग्रेस ने दो बार सरकार तो बना ली, पर उसे कभी पूर्ण बहुमत नहीं मिला। हम 2013 में भी 163 सीटों पर जीते और पिछले चुनाव में हम सिर्फ़ आधा प्रतिशत यानि 1 लाख, 45 हज़ार मतों से ही पीछे रहे। राजे ने कहा कि ये झांसों की सरकार है, इसलिए 2018 में तो इन्होंने झांसों के बल पर सरकार बना ली, लेकिन प्रदेश की जनता को जल्द ही समझ में आ गया और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का राजस्थान से पूरी तरह सफ़ाया हो गया।

इस दौरान प्रदेश भाजपा पूरे प्रदेश में गहलोत सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा के तहत राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
से 51 जन आक्रोश रथों को रवाना कर प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ इस यात्रा की शुरुआत की। इससे पहले गुरुवार दोपहर जेपी नड्‌डा जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनियां सहित अन्य नेताओं ने नड्डा का स्वागत किया। इसके बाद जेपी नड्डा ने राम मंदिर और राजपार्क स्थित गुरुद्वारा पहुंचे और वहां से फिर आदर्श नगर मैदान पहुंचकर जन आक्रोश रथों को रवाना किया।

Related posts

जयपुर, उदयपुर, अजमेर समेत 22 जिलों में बारिश की संभावना, नया वेदर सिस्टम बनेगा

Clearnews

राजस्थान में पहली बार लंबित पड़े सूचना अधिकार (right to information) आवेदनों (applications) के निस्तारण (disposal) के लिए 25 सितम्बर को आयोजित होगी लोक अदालत (lok adalat)

admin

कांग्रेस में अब एक परिवार से एक ही टिकट, गांधी परिवार इस दायरे से बाहर, 5 साल से ज्यादा पद पर नहीं रहेंगे नेता : अजय माकन

admin