जयपुर

रक्षाबंधन पर महिलाएं कर पाएंगी रोडवेज में नि:शुल्क यात्रा, सुविधाजनक यात्रा के लिए कराना होगा अग्रिम आरक्षण

जयपुर। राजस्थान सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा का तोहफा दिया है। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राज्य सरकार के निर्देशानुसार 11 अगस्त को रक्षा बन्धन पर राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में यात्रा करने वाली महिलाओं व बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए गए हैं। यात्रा के लिए अग्रिम आरक्षण भी कराया जा सकता है।

राजस्थान रोडवेज प्रबन्धन द्वारा जारी आदेशानुसार रक्षा बन्धन पर राजस्थान रोड़वेज की साधारण एवं एक्सप्रेस बसों में महिलाओं एवं बालिकाओं को राज्य की सीमा में नि:शुल्क यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के लिये मुख्य प्रबन्धकों को निर्देशजारी किया है।


राजस्थान रोडवेज द्वारा जारी आदेशानुसार महिलाएं एवं बालिकाएं रक्षा बन्धन को एक दिन के लिए साधारण एवं एक्सप्रेस (ब्लू लाईन) बसों में नि:शुल्क् यात्रा सुविधा का लाभ उठा सकती हैं। इसके लिये अग्रिम आरक्षण करवाया जा सकता है। यात्रा के दौरान राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 के तहत् जारी दिशा-निर्देशों की पालना किया जाना आवश्यक है। वाहनों की बैठक क्षमता अनुसार यात्री बैठाए जाएंगे व प्रत्येक यात्री को फेस मास्क लगाना आवश्यक है।

Related posts

प्रियंका भी सुंदर कांति जोशी पुरस्कार के लिए चयनित, अच्छे प्रदर्शन का मिला इनाम, 5 मैचों में शतक सहित बनाए 205 रन

admin

राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023: मतदाता सूची में नाम जुड़वाने का 27 अक्टूबर तक अंतिम अवसर

Clearnews

नगर निगम (Municipal Corporation) जयपुर ग्रेटर (Jaipur Greater) महापौर (Mayor) से नाराज भाजपा पार्षद (BJP councilors) दो गुटों में बंटे (divided)

admin