प्रशासन

राजस्थान SI भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर रिव्यू कमेटी ने सीएम भजनलाल को सौंपी रिपोर्ट, परीक्षा रद्द होने की संभावना

जयपुर। राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा 2021 को लेकर बड़ा फैसला जल्द आ सकता है। मुख्यमंत्री भजनलाल की अगुवाई वाली सरकार इसे रद्द करने की तैयारी में है। सरकार के मंत्रियों की समिति ने पहले ही भर्ती परीक्षा को रद्द करने की सिफारिश की है और गृह विभाग ने भी यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री को भेज दिया है।
कैबिनेट बैठक में लिया जाएगा निर्णय
भर्ती परीक्षा को लेकर अगली कैबिनेट बैठक में अंतिम निर्णय लिया जा सकता है। गुरुवार सुबह 11 बजे होने वाली कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा होने की उम्मीद थी, लेकिन बैठक रद्द हो जाने के कारण मामला टल गया। हाई कोर्ट ने सरकार को समय सीमा के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं, जिससे यह संभावना बढ़ गई है कि जल्द ही परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया जाएगा।
भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप
मंत्रियों की समिति की जांच में भर्ती परीक्षा में अनियमितता और धांधली के गंभीर आरोप सामने आए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, डमी कैंडिडेट्स और पेपर लीक जैसी घटनाएं हुई हैं। समिति ने परीक्षा को रद्द कर दोबारा आयोजित करने की सिफारिश की है।
हाई कोर्ट के आदेश का दबाव
हाई कोर्ट ने जनवरी में होने वाली अगली सुनवाई में सरकार से स्थिति रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट के निर्देशों और तय समय सीमा के कारण सरकार पर निर्णय लेने का दबाव है।
बेरोजगार युवाओं का प्रदर्शन जारी
इस मामले को लेकर बेरोजगार युवा लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। उनका कहना है कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित की जाए और नई परीक्षा जल्द आयोजित हो।
क्या होगा अगला कदम?
मंत्रियों की रिपोर्ट, गृह विभाग की सिफारिश, और हाई कोर्ट के निर्देशों को देखते हुए संभावना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल अगली कैबिनेट बैठक में परीक्षा रद्द करने का निर्णय लेंगे। इसके साथ ही, नई परीक्षा आयोजित करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जा सकती है।

Related posts

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में हीटवेव प्रबंधन के लिए 74 लाख की वित्तीय स्वीकृति, 101 एसी, 50 कूलर एवं 20 वाटर कूलर लगाए जाएंगे

Clearnews

Rajasthan: गोपाल क्रेडिट कार्ड ऋण योजना में ऋण के लिए राज्यभर में 25 सितम्बर से 9 अक्टूबर तक शिविर लगाये जाएंगे

Clearnews

राजस्थानः मृतक शव न लेने वाले परिजन को एक साल कैद की सजा..धरना-प्रदर्शन करने पर दो साल की कैद

Clearnews