आर्थिक

रेलवे बजट में राजस्थान को 9 हजार 960 करोड़ रुपये आवंटित, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने केन्द्र सरकार का जताया आभार

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का राजस्थान में रेल अवसंरचना के समग्र विकास के लिए वर्ष 2025-26 में 9 हजार 960 करोड़ रुपये आवंटित करने के लिए आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि रेलवे बजट में आधुनिकीकरण, रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास और इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार के संबंध में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिससे यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी होगी।
शर्मा ने कहा कि विकसित भारत और विकसित राजस्थान के लक्ष्य को साकार करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार प्रदेश में यातायात एवं परिवहन व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी क्रम में केन्द्रीय रेलवे बजट में प्रदेश को 9 हजार 960 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं जो वर्ष 2009 से 2014 तक आवंटित बजट से 14.5 गुना अधिक हैं। उक्त वर्षों में राजस्थान को मात्र 682 करोड़ रुपये का औसत वार्षिक आवंटन प्राप्त हुआ था।

Related posts

अमूल दूध की कीमतों के दामों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

Clearnews

भारतीय अर्थव्यवस्था में तूफानी तेजी बरकरार रहेगीः मूडीज

Clearnews

बुधवार नीलामी की चमकः दो हफ्ते में बिके 371 मकान, राजस्थान आवासन मंडल को मिला 34.74 करोड़ रुपए का राजस्व

Clearnews