जयपुर

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का शीघ्र होगा लोकार्पण, नगरीय विकास मंत्री ने किया दौरा

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा में घोषित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर प्रोजेक्ट का नगरीय विकास, स्वायत्त शासन एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल द्वारा मुख्य सलाहकार – नगरीय विकास विभाग जी.एस. संधु, प्रमुख शासन सचिव-नगरीय विकास विभाग कुंजी लाल मीना एवं जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन के साथ दौरा कर प्रोजेक्ट का कार्य अतिशीघ्र पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए।

धारीवाल द्वारा राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर प्रोजेक्ट की तैयारियों का बारीकी से जायजा लिया गया। अधिकारियों को प्रोजेक्ट का शेष कार्य तीव्रगति से करवाये जाने के निर्देश दिए।

धारीवाल ने बताया कि हम शीघ्र ही राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर का लोकार्पण करने जा रहे है। इंडिया इंटनेशनल सेंटर की तर्ज पर निर्मित राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में बहुत ही जल्द गतिविधियों का संचालन शुरू किया जाएगा। यहां कनवेंशन हॉल, ऑडिटोरियम एवं मिनी ऑडिटोरियम, कॉफ्रेंस हॉल, लेक्चरार हॉल, लाईब्रेरी एवं ई-लाईब्रेरी, रेस्टोंरेंट बनाए गए है। मुख्य सलाहकार जीएस संधु ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशन में इस सेंटर की परिकल्पना की गई थी, आज ये प्रोजेक्ट साकार होने के नजदीक पहुंच गया है।

जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन ने धारीवाल को बताया कि यहां भविष्य में कल्चरल, आर्ट एवं अन्य गतिविधियॉ संचालित होती दिखाई देंगी। जैन ने बताया कि राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर आर्टिटेक्चरल, इंटेरियरर और यूटिलिटी के पोईन्ट ऑफ व्यू से इंटेक्ट्यूअल एवं कल्चरल हब है। जहॉ विभिन्न तरह के कार्यक्रम एवं एक्जीबिशन आयोजित होंगी। भविष्य में यह सेंटर जयपुर शहर का इंटेक्ट्यूअल हैपनिंग प्लेस साबित होगा, जहां जीवंत वातावरण दिखाई देगा।

प्रमुख शासन सचिव-नगरीय विकास विभाग ने बताया कि जेडीए द्वारा झालाना संस्थानिक क्षेत्र में राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का निर्माण करवाया जा रहा है। राजस्थान इंटनेशनल सेंटर का आंतरिक निर्माण राजस्थान राज्य की स्थापत्य कला की तर्ज पर करवाया गया है। सेंटर के निर्माण में विभिन्न क्षेत्रों – जोधपुर, जैसलमेर एवं राजस्थान के अन्य जिलों के विशेष पत्थरों से करवाया जा रहा है।

Related posts

युवा उद्यमियों का सहयोग कर स्टार्टअप्स को मजबूती दें औद्योगिक संगठनः कलराज मिश्र

admin

राज.सरकार (Raj government) के तीन साल पूरे होने पर प्रदेशाध्यक्ष (State President) डोटासरा (Dotasara) ने कहा, कार्यकर्ताओं की खाली झोली (empty bag) जल्द भरी (filled) जाएगी

admin

नगर निगम हैरिटज(Nagar Nigam Heritage) काम करने में नाकाम (fail), व्यापारियों ने दिए सुझाव (suggestions)

admin