जयपुर

राजस्थान के तीन नेता उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारक


जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने जा रहे पहले चरण के चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें राजस्थान के तीन नेताओं को स्थान दिया गया है। इस सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही राजस्थान के नेता भी उत्तर प्रदेश में प्रचार करते हुए दिखाई देंगे।

इन नेताओं में सबसे प्रमुख राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक सचिन पायलट और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर हैं। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और यह इलाका जाट, गुर्जर और माली बहुल इलाका है। इसी कारण से अशोक गहलोत और दो गुर्जर नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।

यह हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक
पहले चरण के चुनाव के लिए सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, आरपीएन सिंह, सचिन पायलट, प्रदीप जैन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड, हार्दिक पटेल, फूलों देवी, सुप्रिया, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, परिणीति शिंदे, धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी और ताकिर आलम को स्टार प्रचारक बनाया गया है।

Related posts

राजस्थान में 31 जनवरी के बाद की बजाय 30 जनवरी से ही संडे कर्फ्यू समाप्त, नयी गाइडलाइन में संशोधन

admin

आज आमलकी एकादशी 2024 पर जाने मुहूर्त कथा और अनेक उपायों सहित सारी जानकारी

Clearnews

परिवहन विभाग का नाम बदलकर रखा जाएगा परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग

admin