जयपुर

राजस्थान में 12 से 14 साल के बच्चों को बुधवार से लगेगी कोविड वैक्सीन

30 लाख से ज्यादा बच्चों को मिलेगा सुरक्षा कवच

जयपुर। राजस्थान में बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा। 2010 तक जन्मे 12 से 14 वर्ष के सभी बच्चे निर्धारित स्थलों पर वैक्सीन लगवा सकते हैं। अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।

चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा ने प्रदेश के 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों के अभिभावकों से ज्यादा से ज्यादा टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के जरिए ही हम कोरोना जैसी महामारी को मात दे सकते हैं। प्रदेश में 30 लाख से ज्यादा कार्बिवैक्स वैक्सीन केंद्र सरकार से प्राप्त हो चुकी है और सभी जिलों में भी उपलब्ध करवा दी गई है।

मीणा ने बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन के अन्तराल रखा जाएगा। भारत सरकार के निर्देशानुसार 12 वर्ष से 13 वर्ष के 15 लाख 91 हजार तथा 13 से 14 वर्ष के 14 लाख 96 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण करना है। प्रदेश में कुल 12 से 14 वर्ष के कुल 30 लाख 87 हजार लक्षित लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाना है।

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी 16 मार्च से कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।

Related posts

करौली घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस ने भी बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

admin

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) में बसपा (BSP) व निर्दलीयों (Independents) को तवज्जो, पार्टी कार्यकर्ता (Independents) हो रहे प्रताड़ित : करण सिंह

admin

आप जिन्हें बता रही है अनपढ़, उन पीएम मोदी की डिग्रियां ये हैं ..!

Rakesh Ranjan