जयपुर

राजस्थान में 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके शेखावटी क्षेत्र में महसूस किए गए। राज्य के चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र को इसका केंद्र माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दोपहर को 3 बजे यह झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि घरों में लगे पंखे व अन्य सामान हिलते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूकंप के झटके कुछ ही सैकंड के लिए आए, लेकिन इससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

ग्रामीणों के अनुसार भूकंप के झटकों से पहले तेज आवाज भी आई थी। गनीमत यह रही कि इन झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले ग्रामीणों ने गुजरात और नेपाल में आए बड़े भूकंप के झटकों को ही महसूस किया था। इसके अलावा पिछले पांच—छह दशकों में इस क्षेत्र में कभी भूकंप नहीं आया है।

Related posts

प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने लखीमपुर (Lakhimpur) घटना पर कांग्रेस (congress) को बिना नाम लिए आड़े हाथों लिया तो मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने दिया करारा जवाब

admin

निलंबित महापौर (Suspended Mayor) सौम्या गुर्जर की याचिका खारिज (Petition dismissed), सरकार को 6 माह में न्यायिक जांच (Judicial enquiry) पूरी करने के निर्देश

admin

शिव विधायक अमीन खान बोले-हमें इंसाफ नहीं मिलता, जबकि राजनीतिक नियुक्तियों में मिले अहम पद

admin