जयपुर

राजस्थान में 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके शेखावटी क्षेत्र में महसूस किए गए। राज्य के चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र को इसका केंद्र माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दोपहर को 3 बजे यह झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि घरों में लगे पंखे व अन्य सामान हिलते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूकंप के झटके कुछ ही सैकंड के लिए आए, लेकिन इससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

ग्रामीणों के अनुसार भूकंप के झटकों से पहले तेज आवाज भी आई थी। गनीमत यह रही कि इन झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले ग्रामीणों ने गुजरात और नेपाल में आए बड़े भूकंप के झटकों को ही महसूस किया था। इसके अलावा पिछले पांच—छह दशकों में इस क्षेत्र में कभी भूकंप नहीं आया है।

Related posts

राजस्थानः परिवार नियोजन सेवाओं में ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापकता के साथ सामूहिक प्रयास बढ़ाने होंगे-स्वास्थ्य मंत्री, परसादी लाल मीना

Clearnews

11 दिसम्बर को दांतों के डॉक्टर केवल आपातकालीन सेवाएं ही देंगे, बंद रखेंगे क्लीनिक व अस्पताल

admin

डॉक्टर्स डे’ (Doctor’s day) पर चिकित्सा मंत्री (Minister Medical and Health) ने चिकित्सकों (Doctors) की सेवाओं के लिए दिया धन्यवाद, जताया आभार

admin