जयपुर

राजस्थान में 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके

जयपुर। राजस्थान में गुरुवार को 3.5 तीवृता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप के यह झटके शेखावटी क्षेत्र में महसूस किए गए। राज्य के चूरू जिले के सादुलपुर क्षेत्र को इसका केंद्र माना जा रहा है।

जानकारी के अनुसार दोपहर को 3 बजे यह झटके महसूस किए गए। झटके इतने तेज थे कि घरों में लगे पंखे व अन्य सामान हिलते नजर आए। ग्रामीणों का कहना है कि यह भूकंप के झटके कुछ ही सैकंड के लिए आए, लेकिन इससे लोगों में दहशत फैल गई और लोग अपने घरों से बाहर निकल आए।

ग्रामीणों के अनुसार भूकंप के झटकों से पहले तेज आवाज भी आई थी। गनीमत यह रही कि इन झटकों से कोई नुकसान नहीं हुआ। इससे पहले ग्रामीणों ने गुजरात और नेपाल में आए बड़े भूकंप के झटकों को ही महसूस किया था। इसके अलावा पिछले पांच—छह दशकों में इस क्षेत्र में कभी भूकंप नहीं आया है।

Related posts

महिलाओं व बच्चियों (women and girls) में भरोसा जगाने के लिए राजस्थान पुलिस बनाएगी सुरक्षा सखी समूह (security sakhi group)

admin

कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination): दो करोड़ के पार राजस्थान, देश में चौथे स्थान पर

admin

प्रदेश में बनेगी शहरी गैस वितरण नीति

admin