जयपुर

राजस्थान में अब माइनर मिनरल ब्लॉकों की भी प्रीमियम दरों पर नीलामी

जयपुर। राजस्थान में मिनरल ब्लॉकों की पारदर्शी ई-नीलामी व्यवस्था व व्यापक प्रचार-प्रसार से अब माइनर मिनरल ब्लॉकों की भी प्रीमियर दरों पर नीलामी होने लगी है। जोधपुर के कास्टी गांव के पास प्लॉट संख्या 147 माइनर खनिज मैसनरी स्टोन में रिजर्व प्राईस 1.50 लाख के विरुद्ध 2.42 करोड़ बोली प्राप्त हुई है, जो रिजर्व प्राइस से 161 गुणा से भी अधिक है। 6 दिसंबर से जारी नीलामी प्रक्रिया में जोधपुर के 61 प्लाटों की भारत सरकार के ई प्लेटफार्म पर अलग-अलग नीलामी में समग्र रिजर्व प्राइस एक करोड़ 77 लाख रुपए के विरुद्ध 49 करोड़ 26 लाख रुपए की बोली प्राप्त हुई है।

अतिरिक्त मुख्य सचिव माइन्स एवं पेट्रोलियम डॉ. सुबोध अग्रवाल ने बताया कि माइंस विभाग ने माइनर मिनरल ग्रेनाइट, क्वार्टज, फेल्सपार, सेंडस्टोन, सिलिकासेंड, मेसेनरी स्टोन, चाइना क्ले, मार्बल आदि के नीलामी के लिए 630 प्लॉट तैयार किए हैं। राज्य में खनिज प्लॉटों की बड़े स्तर पर नीलामी से वैध खनन, प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार, निवेश के अवसर विकसित होने लगे हैं।

डॉ अग्रवाल ने बताया कि जोधपुर के राजस्व ग्राम कास्टी तहसील बावड़ी के खसरा संख्या 989 में खनिज सेण्डस्टोन व मैसनरी स्टोन के कुल 64 प्लॉटस डेलिनियेट कर ई-ऑक्शन 6 दिसंबर से 27 दिसंबर तक किये गये। इस ई-निलामी में 61 प्लॉटों की रिजर्व प्राइस राशि 1.77 करोड़ रु. के विरूद्ध 49.26 करोड़ रु. की बोलियां प्राप्त हुई, जो कि रिजर्व प्राइज से 27.83 गुणा अधिक है। माइनर मिनरल प्लॉटस के ई-निलामी से यह अब तक की सर्वाधिक बिड राशि है। उन्होंने बताया कि खनिज मैसनरी स्टोन के प्लॉट संख्या 147 में रिजर्व प्राईस 1.50 लाख के विरुद्व 2.42 करोड़ बोली प्राप्त हुई, जो 161.36 गुणा अधिक है जो सर्वाधिक हैं।

निदेशक माइंस संदेेश नायक ने बताया कि जोधपुर के 61 प्लाटों की बिड राशि का 40 प्रतिशत 19.70 करोड़ का राजस्व राज्य सरकार को इसी वित्तीय वर्ष में प्राप्त होना संभावित हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 630 माइनर मिनरल प्लाटों की ई नीलामी 6 दिसंबर 22 से जारी हुई है जो 17 फरवरी, 23 तक जारी रहेगी।

नायक ने बताया कि राज्य के माइंस विभाग ने 21 जिलों के 35 स्थानों पर बड़ी 630 माइनर मिनरल के खनन प्लाटों की ई-नीलामी प्रक्रिया 6 दिसंबर 22 से शुरु की है जो आगामी 17 फरवरी, 23 तक भारत सरकार के ई-प्लेटफार्म पर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि शुरुआती नीलामी में ही बेहतर रेस्पांस मिलने लगा है।

Related posts

चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा (DR. Raghu Sharma) का विभिन्न संगठनों (Various organizations) ने किया अभिनंदन(felicitated)

admin

एसओजी अजमेर एएसपी दिव्या मित्तल 2 करोड़ की रिश्वत मांगने पर गिरफ्तार, दलाल पुलिसकर्मी फरार

admin

रक्तकोष फाउंडेशन (Raktkosh Foundation) को चिकित्सा मंत्री (Medical Minister) ने किया सम्मानित (honored)

admin