जयपुर

राजस्थान में चिकित्सा विभाग ने एक माह में किया 1.24 करोड़ लोगों का वैक्सीनेशन

जयपुर। राजस्थान ने वैक्सीनेशन के मामले में एक बार फिर मिसाल कायम की है। चिकित्सा विभाग द्वारा 29 दिसम्बर तक 1 करोड़ 24 लाख लाभार्थियों का रिकॉर्ड कोविड-19 टीकाकरण किया गया है। विभाग द्वारा अगस्त माह में सर्वाधिक 1 करोड़ 20 लाख लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया था।

चिकित्सा सचिव वैभव गालरिया ने बताया की चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा के निर्देश पर प्रदेश भर में व्यापक स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है। यही वजह रही कि चिकित्सा कर्मियों ने दूर छोर तक बैठे हर व्यक्ति का वैक्सीनेशन करने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि किसी भी माह में वैक्सीनेशन का यह सर्वाधिक रिकॉर्ड है।

चिकित्सा सचिव ने बताया कि 4 दिसंबर को प्रदेश में 11 लाख से ज्यादा लोगों का 1 दिन में वैक्सीनेशन करने का भी रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बढ़ रहे संक्रमण को थामने का वैक्सीनेशन ही सर्वोत्तम उपाय है। जिस भी व्यक्ति को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगी है संक्रमण से उसकी मौत होने के मामले नगण्य हैं।

Related posts

राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी राष्ट्र मण्डल संसदीय संघ के 67वें सम्मेलन में भाग लेंगे, चार देशों की यात्रा करेंगे

Clearnews

जयपुर में बड़ी चौपड़ (Badi Chaupar) पर भी मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) किया ध्वजारोहण (Flag Hoisting) और बोले कि नफरत फैलाने (spreading Hatred) वाली ताकतों को देना होगा मुंहतोड़ जवाब

admin

स्टार अभिनेता (Star Actor) सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) का दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से निधन (Passed Away)

admin