जयपुर

राजस्थान में दिसंबर माह में प्राथमिक वस्तुओं में कम रही महंगाई दर

आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग ने जारी किया मासिक थोक सूचकांक, कृषि उत्पादों में सब्जियां सस्ती रहीं तो अनाजों में दिखी वृद्धि

जयपुर। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से दिसंबर, 2022 माह के राज्यस्तरीय थोक मूल्य सूचकांक आंकड़े जारी किये गए हैं। इन मासिक आंकड़ों के अनुसार दिसंबर माह के दौरान राज्य में सभी वस्तुओं का थोक मूल्य सूचकांक 390.06 प्रतिशत रहा है। इसी आधार पर मुद्रास्फीति की वार्षिक वृद्धि दर दिसंबर माह में 3.81 प्रतिशत रही।

विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार दिसंबर माह में कृषि उत्पादों की महंगाई दर में कमी आई है। इनमें सब्जियों में 33.24 प्रतिशत, दूध में 0.11 प्रतिशत, मसालों में 1.96 प्रतिशत और तिलहन में 3.97 प्रतिशत की कमी दर्ज हुई है। जबकि अनाजों में 3.25 प्रतिशत, दालों में 2.15 प्रतिशत, फलों में 12.68 प्रतिशत, अंडा-मांस और मछली में 0.41 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। वहीं, दिसंबर, 2022 के दौरान खनिजों में चूना पत्थर में 4.50 प्रतिशत की कमी रही, जबकि चांदी में 3.74 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई है।

विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार द्वितीय समूह जैसे ईंधन, शक्ति, प्रकाश और उपस्नेहक में दिसंबर, 2022 के दौरान थोक मूल्य सूचकांक 578.08 रहा। वहीं, विनिर्मित उत्पाद समूह के सूचकांक में वृद्धि हुई है और यह 303.84 पर पहुंच गया है।

Related posts

राज्यसभा चुनाव के नतीजे घोषित, कांग्रेस को मिली 3 सीट, 1 सीट भाजपा के खाते में

admin

सरकार के अजब-गजब आदेश, नगर निगम के सफाई निरीक्षकों पर डबल मार, सफाई के साथ कोचिंग और फुटकर व्यवसाइयों से वसूली की जिम्मेदारी

admin

राजस्थान में 2 दिन बाद तेज बारिश का अलर्ट

Clearnews