जयपुर

राजस्थान में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीद शुरू-खरीद प्रक्रिया पहली बार ऑनलाइन

जयपुर। पूरे प्रदेश में 389 क्रय केन्द्रों पर गेहूं की समर्थन मूल्य पर खरीद शुक्रवार से शुरू हो गई है। केन्द्र द्वारा गेहूं का समर्थन मूल्य 2015 रूपए प्रति क्विंटल घोषित किया गया है। खरीद प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए जिला प्रशासन और क्रय एजेंसियों को दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं। 1 अप्रेल से शुरू हुई खरीद प्रक्रिया 10 जून तक जारी रहेगी। कोटा संभाग में 15 मार्च से खरीद प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है।

खरीद प्रक्रिया पहली बार ऑनलाइन
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने बताया कि प्रदेश में पहली बार खरीद का कार्य ऑनलाइन किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया है जिसका लिंक खाद्य विभाग की वेबसाइट http://food.raj.nic.in पर ‘गेहूं खरीद हेतु किसान रजिस्ट्रेशन’ नाम से उपलब्ध है। पंजीकरण का कार्य 15 मार्च से शुरू हो चुका है।

ऎसे करवा सकते हैं किसान पंजीयन
किसान ऑनलाइन पोर्टल पर प्रातः 7 से सांय 7 बजे तक स्वयं या अन्य माध्यम से पंजीयन करवा सकते हैं। पंजीकरण के लिए जनआधार कार्ड अनिवार्य है। जनआधार कार्ड में अंकित नामों से किसी भी नाम एवं जिस नाम से गिरदावरी होगी उसी के नाम से पंजीकरण मान्य होगा।

पंजीकरण के दौरान किसान को भूमि संबंधी दस्तावेज व बैंक की पासबुक की फोटो कॉपी लगानी होगी। किसान को पोर्टल पर क्रय केन्द्र चुनने का विकल्प भी दिया गया है।

पंजीकरण करवाने के बाद तुलाई का दिन व खरीद की मात्रा संबंधित केन्द्र पर लाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एसएमएस से सूचना भेजी जाएगी। यदि किसान किसी कारण से निर्धारित दिनांक को क्रय केन्द्र नहीं पहुंचता है तो वह आगामी 10 दिन के अंदर अपनी फसल कभी भी तुलवा सकता है। तुलाई के बाद रसीद की एक प्रति किसान को भी दी जाएगी। किसी भी तकनीकी परेशानी होने पर वेबसाइट पर उपलब्ध नंबर से संपर्क किया जा सकता है।

Related posts

राजस्थान: लोकसभा चुनाव की महायोजना के लिए वसुंधरा राजे भी बैठक में आने लगीं का बैठक में..!

Clearnews

राजस्थान में निर्बाध पेयजल आपूर्ति व्यवस्था की होगी उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग

admin

भूंगरा त्रासदी के पीड़ितों को राजे ने लिया गोद

admin