जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान में हेल्थ केयर संबंधित कौशल विकास कोर्सेज में होगा नवाचार

जयपुर। राजस्थान में हेल्थ केयर संबंधित कौशल विकास कोर्सेज में नवाचार किया जाएगा। राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम (आरएसएलडीसी) की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डाॅ. आरूषी मलिक ने कहा कि हमें वर्तमान में हेल्थ केयर सेक्टर अन्तर्गत उद्योगों की मांग को समझना होगा ताकि प्रदेश के युवाओं का आवश्यकता अनुसार कौशल विकास कर भविष्य के लिए तैयार कर सकें। इसके लिए कौशल विकास के नए कोर्सेज एवं नवाचार अपनाने की जरूरत है।

सीएमडी डाॅ. आरूषी मलिक सोमवार को आरएसएलडीसी की ओर से हेल्थ केयर सेक्टर में इंडस्ट्री कनेक्ट के लिए आयोजित आॅनलाइन वर्कशॉप को संबोधित कर रही थीं। उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों से उनकी वर्तमान जरूरतों पर चर्चा करते हुए हेल्थ केयर सेक्टर में कौशल विकास के क्षेत्र में नवाचार अपनाने पर बल दिया।

स्वास्थ्य क्षेत्र के विशेषज्ञों ने बताया कि कोविड महामारी के बाद से हेल्थ केयर सेक्टर में सिर्फ अस्पतालों में ही नहीं बल्कि घर पर भी मरीजों की देखभाल के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की जरूरत पड़ने लगी है। इसके लिए उचित कोर्स इत्यादि बनाकर युवाओं को कौशल प्रदान किया जा सकता है। वर्कशॉप में हेल्थ केयर सेक्टर से जुड़े उद्योगों, नियोक्ताओं, उद्योग संघ, कौशल परिषद् एवं लाइफ सांइस फार्मा सेक्टर के अन्य हित धारकों ने भाग लिया।

Related posts

बड़ी खबर…! राजस्थान में बन सकता है एक और नया जिला

Clearnews

करौली घटना की तथ्यात्मक जांच के लिए कांग्रेस ने भी बनाई 3 सदस्यीय कमेटी

admin

कोयला संकट (coal crisis) को देखते हुए मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) ने बिजली बचत (electricity savings) को बढ़ावा देने का किया आह्वान

admin