मौसम

राजस्थानः बर्फीली हवाओं का परिणाम, पड़ने लगी हांड़ कंपाने वाली सर्दी

जयपुर। राजस्थान में सर्दी ने दस्तक दे दी है, और बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में कंपकंपी पैदा कर दी है। मंगलवार, 10 दिसंबर से ठंडी हवाओं के चलते सभी प्रमुख शहरों का तापमान सामान्य से काफी नीचे आ गया। राज्य के अधिकतर हिस्से शीतलहर की चपेट में हैं।
सबसे ठंडा रहा माउंट आबू
राजस्थान के माउंट आबू में तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया, जो जमाव बिंदु के करीब है। यह तापमान सामान्य से 3 डिग्री कम दर्ज किया गया।
शेखावाटी क्षेत्र में तीव्र ठंड
शेखावाटी क्षेत्र के शहरों सीकर, चूरू और हनुमानगढ़ में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। इसके अलावा, पिलानी में 5.6 डिग्री, गंगानगर में 5.8 डिग्री, और करौली में 6.5 डिग्री सेल्सियस का न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
मुख्य शहरों का न्यूनतम तापमान
शहर तापमान (°C)
माउंट आबू 1.4
सीकर 4.5
चूरू 4.5
पिलानी 5.6
गंगानगर 5.8
करौली 6.5
अजमेर 8.6
जयपुर 8.7

मुख्य शहरों का अधिकतम तापमान
शहर तापमान (°C)
माउंट आबू 16.8
जयपुर 22.8
बीकानेर 23.0
फलोदी 19.8
बाड़मेर 25.0
शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के 17 जिलों में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है। इनमें अजमेर, अलवर, जयपुर, चित्तौड़गढ़, झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर और जैसलमेर शामिल हैं।
राजस्थान में सर्दी का प्रकोप तेज होता जा रहा है। शीतलहर के चलते अगले कुछ दिनों में पारा और गिरने की संभावना है। आम जनता को सतर्क रहने और ठंड से बचने के लिए सावधानियां बरतने की सलाह दी गई है।

Related posts

नौतपा यानी प्रचंड गर्मी के दिन शुरू लेकिन इससे पहले ही गर्मी से तीन राज्यों में 11 की और बरसात से केरल में सात की मौत..

Clearnews

झमाझम बरसात से भीगा गुलाबी शहर, अगले 4-5 दिन जारी रहेगा बरसात का दौर : मौसम विभाग

Clearnews

OMG..! दिल्ली ऐसी हुई बरसात.. टपकने लग गयी नये संसद भवन की छत

Clearnews