जयपुर

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल की तैयारी, 70 हजार 85 खिलाडिय़ों के लिए 5 हजार 226 टीमों का किया गठन

जयपुर। ग्रामीण क्षेत्र के सभी आयु वर्ग के महिला एंव पुरुष खिलाडिय़ों को खेल प्रतिभाओं में सुनहरा अवसर उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जयपुर जिले में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल का आयोजन 29 अगस्त से 5 अक्टूबर तक किया जाएगा। इसके लिये जिले के सभी ग्राम पंचायतों में टीमों का गठन होने के साथ शारीरिक शिक्षकों के मार्गदर्शन में ग्रामीणों द्वारा पूर्वाभ्यास शुरू कर दिया गया है।

जिला खेल अधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि जिले भर में सभी ग्राम पंचायतवार टीमों का गठन कर दिया गया है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती से खेलों की तैयारी एवं ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि सभी ग्राम पंचायतों में स्थित विद्यालयों में उपलब्ध खेल सामग्री का उपयोग करते हुए खेलों के लिए गठित की गई टीमों के द्वारा खेलों का पूर्व अभ्यास शुरू कर दिया गया है ताकि अच्छे खिलाडियों का चयन किया जा सके।

जिले में 70 हजार 85 खिलाडिय़ों का हुआ रजिस्ट्रेशन
शर्मा ने बताया कि जिले में 27 हजार 721 कबड्डी, 3 हजार 763 शूटिंग वॉलीबॉल, 27 हजार 68 टेनिसबॉल क्रिकेट, 3 हजार 399 खो-खो, 5 हजार 234 वॉलीबॉल, 2 हजार 900 हॉकी के लिये खिलाडिय़ों सहित 70 हजार 85 खिलाडिय़ों का पंजीकरण किया गया है। जिले में कबड्डी के लिए 2 हजार 265, शूटिंग वॉलीबॉल के लिये 311, टेनिस बॉल के लिये 1885, खो-खो के लिये 186, वॉलीबॉल के लिये 474 एवं हॉकी के लिये 105 टीमों का गठन कर कुल 5 हजार 226 टीमों का गठन किया गया है।

शर्मा ने बताया कि राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों में कबड्डी, टेनिस बॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल, हॉकी, शूटिंग वॉलीबॉल, खो-खो की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। ग्राम पंचायत स्तरीय खेल प्रतियोगिता 29 अगस्त से शुरू होंगी। प्रथम दिवस कबड्डी एवं खो-खो, द्वितीय दिवस शूटिंग बॉल एवं टेनिस बॉल क्रिकेट तथा तृतीय दिवस हॉकी व वॉलीबॉल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी।

Related posts

राजस्थान रोडवेज के बस स्टैण्ड पर स्थित कैन्टीन स्टॉल लाइसेन्सधारियों को मई-2021 की लाइसेन्स फीस में शत-प्रतिशत छूट

admin

जयपुर में 90 करोड़ रुपये के व्यय से तैयार किया जा रहा है अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय

Clearnews

स्वायत्त शासन मंत्री (Autonomous Governance Minister) शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने कोटा में किया चम्बल रिवरफ्रंट (Chambal Riverfront) और सर्किलों के विकास कार्य का निरीक्षण किया, सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता (quality) एवं समय से (timely) पूरे करने को कहा

admin