जयपुर

राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश प्रारूप का अनुमोदन

जयपुर। प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालयों पर राज्यपाल की ओर से पढ़े जाने वाले संदेश प्रारूप को अंतिम रूप दे दिया गया है।

ऊर्जा मंत्री डॉ. बीडी कल्ला की अध्यक्षता में गठित मंत्री स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को सचिवालय में आयोजित हुई। बैठक में डॉ. कल्ला और समिति के सदस्यों चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा और तकनीकि शिक्षाराज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने अधिकारियों के साथ बिंदुवार चर्चा करते हुए प्रारूप का अनुमोदन किया।

यह प्रारूप वर्तमान सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में प्रदेश की जनता के व्यापक हित में लागू की गई लोक कल्याणकारी नीतियों, महत्वपूर्ण योजनाओं और फैसलों व इनके जरिए विभिन्न विभागों द्वारा अर्जित की गई उपलब्धियों के आधार पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से तैयार किया गया है।

बैठक में सामान्य प्रशासन विभाग के शासन सचिव प्रीतम बी यशवंत, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के आयुक्त महेंद्र सोनी, सामान्य प्रशासन विभाग के विशिष्ठ शासन सचिव डॉ. मोहनलाल यादव मौजूद रहे।

Related posts

आय से अधिक संपत्ति मामले में फंसे अधिकारी ने आरयूएचएस में लगाया फंदा

admin

बांग्लादेश की परिस्थितियों पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए जारी किया वक्तव्य

Clearnews

महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल में आयोजित वर्कशॉप में लाइव लेक्चर के साथ सर्जरी व कैडेवर पर राइनोप्लास्टी ऑपरेशन का सफल प्रदर्शन

admin