जयपुर

राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा को मिली जान से मारने की धमकी

जयपुर। उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की गला काटकर हत्या के बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा मृतक के घर गए और उसके परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में अपने एक माह का वेतन दिया था। इसी बात को लेकर अब डॉ किरोड़ी लाल मीणा को पत्र लिखकर धमकी दी गई है। धमकीभरा पत्र मिलने के बाद मीणा ने इसकी शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गृह राज्य मंत्री भारत सरकार और पुलिस आयुक्त दिल्ली को पत्र भेजकर की है।

मुख्यमंत्री, गृह राज्य मंत्री भारत सरकार और पुलिस आयुक्त दिल्ली को भेजे पत्र में सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा ने लिखा कि, ‘मुझे एक धमकी भरा पत्र मेरे दिल्ली स्थित निवास एबी-4 पण्डारा रोड पर जरिए डाक के भिजवाया है, जिसे आपके अवलोकनार्थ संलग्न कर भेज रहा हूं। उदयपुर की घटना के बाद मैं मृतक कन्हैयालाल के परिवार से मिलने गया था, जहां मैने मेरे एक महिने का वेतन पीडित परिवार को देने की घोषणा की थी, जो मीडिया में भी प्रकाशित हुआ था, जिस व्यक्ति ने पत्र मुझे भेजा है उसने अखबार की एक कटिंग भी पत्र के साथ भिजवाई है। ऐसे में इस धमकी भरे पत्र की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें।

9 जुलाई 22 की तारीख वाले इस धमकी भरे पत्र में डॉ किरोड़ी लाल मीणा को धमकी दी गई है कि जो हमारे पैगम्बरों की गुस्ताखी करेगा, उसका हाल कन्हैया जैसा ही होगा, जो गुस्ताखी करने वालों कि मदद करेगा, वो बडा नेता ही क्यो ना हो उसको हम सबक सिखा देंगे, इसलिए अब किरोडी मीणा तेरा नम्बर है, क्योंकि तू खुद को बड़ा हिन्दूवादी नेता और हिन्दूओ का पैरोकार समझ कर हम मुसलमानों के खिलाफ जहर उगलता रहता है, कुछ ‌दिन पहले भी उदयपुर जाकर अपनी तनख्याह के पैसे देकर गुस्ताखी करने वालो की मदद करी है, ये तूने बडी गुस्ताखी की और हम मुसलमानो कट्टर तालीबानी कहा है, इसलिए अब तेरा नम्बर लेना ही पडेगा। कादिर अली, राजस्थानी

डॉ किरोड़ी लाल मीणा को धमकी देने की खबर के बाद सर्व समाज सहित डॉ मीणा के लाखों समर्थंको में जबरदस्त रोष व्याप्त है। वहीं किरोड़ी लाल मीणा ने वीडियो जारी कर कहा है कि वह इस तरह की धमकियों से डरने वाले नहीं है।

Related posts

कृषि कानूनों का नहीं प्रधानमंत्री (Prime Minister) का विरोध करना विपक्षी पार्टियों का एकमात्र उद्देश्य

admin

राजस्थान में मंत्रिमंडल का पुनर्गठन (Cabinet Reorganization), 15 में से 11 कैबिनेट और 4 राज्यमंत्री की पद की शपथ (oath) लेंगे, विभागों (portfolios) का बंटवारा बाद में

admin

विद्युत प्रसारण लिमिटेड के सीएसआर फंड ( Corporate Social Responsibility Fund) से प्राप्त अर्ली कैंसर डिटेक्शन वैन (Early Cancer Detection Van) का स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने किया शुभारंभ

admin