राजनीति

राहुल गांधी ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिले और भाजपा सांसदों द्वारा उनके विरुद्ध की गयी टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने की मांग की

नयी दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मुलाकात की और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसदों द्वारा उनके खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को कार्यवाही से हटाने की मांग की।
राहुल गांधी की मांग
राहुल गांधी ने संसद परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “मैंने अध्यक्ष से आग्रह किया कि मेरे खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों को हटाया जाए। अध्यक्ष ने कहा कि वह मामले की जांच करेंगे। वे (भाजपा) अनावश्यक आरोप लगाते हैं, लेकिन हमने तय किया है कि चाहे वे कितनी भी उकसावे वाली हरकतें करें, हम सदन को चलने देंगे।”
संविधान पर बहस की इच्छा
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि संसद में 13 दिसंबर को संविधान पर तय बहस हो।
उन्होंने कहा, “वे चाहे जितना भी उकसाएं, हम सदन चलने देंगे। हमारा प्रयास होगा कि सदन किसी भी तरह चले। हम चाहते हैं कि चर्चा और बहस हो। हम चाहते हैं कि 13 दिसंबर को संविधान पर बहस हो।”
सदन में गतिरोध
राहुल गांधी की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब संसद में गतिरोध जारी है। सरकार और विपक्ष के बीच अरबपति जॉर्ज सोरोस और गौतम अडानी को लेकर तीखे आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं।
राज्यसभा की स्थिति
इस बीच, राज्यसभा को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। इसका कारण भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और विपक्ष के बीच राज्यसभा अध्यक्ष जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर तनातनी थी।
राहुल गांधी के इस रुख से संकेत मिलता है कि विपक्ष सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने के पक्ष में है, लेकिन सरकार और विपक्ष के बीच विवाद अभी भी तीव्र बना हुआ है।

Related posts

‘शीश महल में शौचालय दिल्ली की झुग्गियों से महंगा’: अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना

Clearnews

औवेसी बंधुओं पर 15 सैकंड वाले बयान को लेकर सांसद नवनीत राणा पर बौखलाए असदुद्दीन औवेसी, एफआईआर दर्ज..!

Clearnews

राजस्थान सरकार (Rajasthan government) के कुप्रबंधन (mismanagement) से राज्य में बिजली संकट (Power crisis), पूर्व मुख्मंत्री वसुंधरा राजे (Ex CM Vasundhara Raje) ने सरकार को घेरा

admin