मनोरंजन

लॉकडाउन में काम कर रहा था पैपराजी, रणबीर ने गाड़ी रोक पूछा हालचाल

रणबीर और आलिया के अलावा तेरहवीं में ऋषि कपूर के भाई रणधीर कपूर, बबीता कपूर, करिश्मा कपूर, रणबीर की बहन रिद्धिमा कपूर साहनी और अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा अपनी बेटी नव्या नवेली नंदा के साथ शरीक हुईं.

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट

दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर की तेरहवीं पर उनके बेटे रणबीर कपूर गर्लफ्रेंड आलिया भट्ट के साथ नजर आए. आलिया ने चेहरे पर मास्क पहना हुआ था और रणबीर ने सनग्लासेज लगा रखे थे. गाड़ी में दोनों के साथ पहुंचने की तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई. इस तस्वीर के बाद अब एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है जिसमें रणबीर-आलिया साथ में गाड़ी से कपूर निवास आते हुए नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में रणबीर का हंबल जेस्चर भी देखने को मिल रहा है. फोटोग्राफर्स के पास आकर रणबीर गाड़ी रोकते हैं और गाड़ी में बैठी आलिया पैपराजी से मास्क पहनने को कहती हैं. इसके बाद रणबीर उस फोटोग्राफर से पूछते हैं कि सब ठीक है? फोटोग्राफर जवाब देता है कि सब कुछ ठीक है. इसके बाद रणबीर फोटोग्राफर से पूछते हैं, पर तुम ऐसे घूम सकते हो क्या? इसके बाद फोटोग्राफर कहते हैं कि उन्हें बाहर तो नहीं जाना चाहिए लेकिन ऐसा करने को कहा गया है.

Related posts

अदा नहीं है ‘द केरल स्टोरी’ की हीरोइन अदा शर्मा का असली नाम, तो फिर क्या है उनका असली नाम जानिये..!

Clearnews

करीना कपूर ने सैफ अली खान से प्यार में नहीं, दूसरी वजह से की शादी !

Clearnews

यू ट्यूब से कमाई और आसान: अब 1,000 नहीं 500 सब्सक्राइबर पर चैनल होगा मोनेटाइज

Clearnews