राजनीति

वक्फ की ज़मीन पर हो रहे महाकुंभ को लेकर मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी के दावे पर मंत्री गिरिराज बोले, ‘यह पैगंबर मोहम्मद के जन्म से भी पुराना है’

नयी दिल्ली। प्रयागराज में महाकुंभ शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं, और इस बीच मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी ने यह दावा कर विवाद खड़ा कर दिया है कि हिंदू संतों का यह विशाल आयोजन वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है।
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मौलाना शाहबुद्दीन के इस बयान का जवाब देते हुए कहा कि महाकुंभ का आयोजन पैगंबर मोहम्मद के जन्म से भी पहले से हो रहा है।
गिरिराज सिंह ने कहा, “उसको अपनी औकात नहीं पता। कुंभ का आयोजन पैगंबर मोहम्मद के जन्म से बहुत पहले से हो रहा है।”
मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी, जो ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, ने दावा किया कि महाकुंभ का आयोजन वक्फ की लगभग 54 बीघा ज़मीन पर किया जा रहा है।
उन्होंने कहा, “मुसलमान हमेशा बड़ा दिल दिखाते आए हैं, और इसके कई उदाहरण हैं। महाकुंभ का आयोजन वक्फ की ज़मीन पर हो रहा है, फिर भी हम इसका विरोध नहीं कर रहे हैं। उन्हें भी बड़ा दिल दिखाना चाहिए।”
हालांकि, उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अखाड़ा परिषद और अन्य धार्मिक नेता मुसलमानों के प्रवेश पर पाबंदी लगा रहे हैं।
मौलाना रज़वी का यह बयान अखाड़ा परिषद के 4 नवंबर के उस निर्देश के संदर्भ में आया, जिसमें एक प्रस्ताव पारित कर कहा गया था कि महाकुंभ में केवल हिंदुओं को ही प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए।
मौलाना शाहबुद्दीन रज़वी बरेलवी के इस बयान की हिंदू और मुस्लिम दोनों समुदायों ने आलोचना की है।
भारतीय सूफी फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कशिश वारसी ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ मौलाना और मुफ्ती इस्लाम के नाम पर नफरत फैला रहे हैं, जिससे मुसलमानों और इस्लाम दोनों की बदनामी हो रही है।”
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि प्रयागराज हिंदुओं का है और कुंभ में किसी भी राजनीतिक हस्तक्षेप को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा, “वे झूठ बोल रहे हैं। प्रयागराज हमारा है। केवल हिंदुत्व का चेहरा चमकेगा और कुंभ में कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं होगा।”

Related posts

बाड़मेर-जैसलमेर में भाजपा की राह का रोड़ा बने रविंद्र सिंह भाटी, सीएम भजन लाल की सभा के बाद अब पीएम मोदी भी सभा के लिए आ रहे हैं

Clearnews

सीएम केजरीवाल की कुर्सी पर न बैठने के दिल्ली सीएम आतिशी के फैसले को भाजपा और कांग्रेस ने बताया संवैधानिक नियमों का गंभीर अपमान

Clearnews

विश्वेंद्र सिंह, भंवरलाल शर्मा का निलंबन खत्म

admin