जयपुर

सटीक आंकड़ों से ही अच्छी योजनाओं और नीतियों का निर्माण संभव: मेघवाल

आर्थिक एवं सांख्यिकी ऑफिसर्स वेलफयर एसोसिएशन का राज्य स्तरीय अधिवेशन एवं शपथ ग्रहण समारोह

जयपुर। सांख्यिकी मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने राज्य के विकास में सांख्यिकी का महत्वपूर्ण योगदान बताते हुए कहा कि सटीक आंकड़ों की उपलब्धता और उनके विश्लेषण से ही अच्छी योजनाओं और नीतियों का निर्माण संभव है।

सांख्यिकी मंत्री शनिवार को यहां जेएलएन मार्ग स्थित एचसीएम रीपा सभागार में आर्थिक एवं सांख्यिकी ऑफिसर्स वेलफयर एसोसिएशन के राज्य स्तरीय अधिवेशन एवं पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित कर रहे थे। मेघवाल ने कहा कि सांख्यिकी से जुड़े सभी कार्मिकों को समंकों के संकलन, विश्लेषण एवं उपयोग आदि के बारे में आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करना चाहिए, ताकि राज्य के समग्र विकास के नीति निर्धारण के लिए प्रभावी सूचनाएं उपलब्ध हो सके तथा उनके कार्यों की और अधिक भूमिका सिद्ध हो सके।

आयोजना एवं सांख्यिकी विभाग के शासन सचिव डॉ. जोगाराम ने राज्य के विकास एवं आमजन के कल्याण में सांख्यिकी के महत्व को रेखांकित करते हुए निदेशालय स्तर से सृजित की जा रही विभिन्न सांख्यिकी के बारे में बताया। निदेशक डॉ. ओमप्रकाश बैरवा ने राज्य के विकास में सांख्यिकी विभाग की ओर से किए जा रहे कार्यों को स्पष्ट करते हुए कहा कि प्रदेश की कोई भी योजना बिना डेटा के संभव नहीं है। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी के युग में सांख्यिकी विभाग की ओर से अपनाए जा रहे डिजिटलाइजेशन, आईटी ऎनेबल सिस्टम एवं बिग डेटा एनालिस्ट के माध्यम से आमजन को त्वरित एवं त्रुटि रहित सेवाओं की उपलब्धता और सरकार को नीति निर्माण एवं योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया।

कार्यक्रम में मंत्री गोविन्द राम मेघवाल ने एसोसिएशन के अध्यक्ष भंवरलाल बैरवा एवं महासचिवसुंडाराम मीणा सहित 26 पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई।

Related posts

पिकअप में भर गौकशी (Cow slaughtering) के लिये ले जाये जा रहे 8 गौवंश कराये मुक्त

admin

राजस्थान ब्राह्मण महासभा (Rajasthan Brahmin Mahasabha) के गर्ल्स हॉस्टल (girls hostel) का आवंटन (Allotment) निरस्त, आवासन मंडल (housing board) ने मांगा जमीन (land) और दुकानों (shops) का कब्जा

admin

जयपुर के रवीन्द्र मंच पर ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत कार्यक्रम का आयोजन: कला, साहित्य एवं संस्कृति मंत्री (Art, Literature and Culture Minister) ने कहा, आजादी की रक्षा के संकल्प के साथ देशहित में सतत योगदान दें

admin