जयपुर

सीकर में भूकंप के झटके, 3.8 रही तीव्रता

जयपुर। राजधानी के करीबी जिले सीकर में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके दर्ज किए गए हैं। भूकंप के झटकों से लोगों में दहशत फैल गई। सुबह 8 बजकर 1 मिनट पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ भूकंप आया। तेज झटके की वजह से लोग अपने—अपने घरों से बाहर निकल गए।

मौसम विभाग के अनुसार भूकंप की तीव्रता 3.8 रही। यह जमीन से 5 किलोमीटर नीचे आया और इसका केंद्र सीकर का देवगढ़ रहा। स्थानीय लोगों का कहना है कि शुक्रवार को भूकंप के झटके महूसस हुए, इससे पहले कभी महसूस नही किया। भूकंप के दौरान कंपन के साथ ही तेज आवाज भी सुनाई दी। एक अन्य स्थानीय निवासी का कहना था कि गुजरात में आए भयानक भूंकप के दौरान सीकर में जिस तरह के झटके लगे थे, ठीक उसी तरह के झटके आज लगे। भूकंप के दौरान पंखे हिलने लगे और घरों की रसोइयों में बर्तन गिर गए।

शुक्रवार को सुबह अचानक आए भूकंप के झटके साथ ही लोग अपने अपने घरों से बाहर निकल गए। इसके साथ ही आसपास पड़ोसियों को भी बाहर निकाला। काफी देर तक लोग अपने-अपने घरों के बाहर खड़े रहे। उन्हें अंदेशा रहा कि कहीं दोबारा भूकंप नहीं आ जाए। इसके साथ ही लोग परिचितों को फोन कर भूकंप बारे में पूछते रहे।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में फसली ऋण (crop loans) वितरण (disbursement) के लक्ष्य में 2500 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी

admin

प्रताप नगर में बनेगा प्रदेश का पहला कोचिंग हब

admin

दोपहर बाद पौने 4 बजे मौसम में अचानक बदलाव: राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बरसात से कहीं मौसम सुहाना तो कहीं फसलों को नुकसान

admin