जयपुर

स्मार्ट सिटी अधिकारी ‘नकल’ में नहीं लगा रहे ‘अकल’

चौड़ा रास्ता में नहीं लगेगा नाईट बाजार, व्यापारियों और रहवासियों ने किया विरोध, 2018 में भी विरोध के बाद रद्द की गई थी यह योजना

जयपुर। राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ने शहर को जितना बर्बाद किया है, उतना शायद पहले कभी नहीं हुआ होगा। व्यापारी हो या रहवासी सब स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यों से परेशान हैं। कारण यह है कि स्मार्ट सिटी कंपनी के अधिकारी परकोटा शहर के मूल स्वरूप को छोड़कर दूसरी जगहों की नकल यहां करने में लगे हैं। हैरानी की बात यह है कि अधिकारी नकल में भी अपनी अकल नहीं लगा रहे हैं। चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार इसकी बानगी है।

जयपुर में नाइट बाजार का कॉन्सेप्ट कभी नहीं रहा है। वर्ष 2018 में भी स्मार्ट सिटी के स्मार्ट अधिकारियों ने चौड़ा रास्ता में नाइट बाजार लगाने की कोशिश की थी, लेकिन व्यापारियों और परकोटे के रहवासियों के विरोध के बाद यह बाजार नहीं लग पाया था। वर्ष 2018 में भी स्मार्ट अधिकारियों ने व्यापारियों और रहवासियों को बिना पूरी जानकारी दिए नाइट बाजार लगाने की कोशिश की थी। अब ठाले बैठे अधिकारी फिर इसी योजना मूर्त रूप देना चाहते थे, कि विरोध शुरू हो गया और 27 व 28 अगस्त को लगने वाले नाइट बाजार को स्थगित कर दिया गया है। व्यापारियों का कहना है कि इस बार भी स्मार्ट सिटी अधिकारियों ने व्यापारियों और रहवासियों की बिना सहमति के बाजार शुरू करने की कोशिश की थी, जिसका विरोध किया गया।

नाइट बाजार के विरोध में गुरुवार को चौड़ा रास्ता के व्यापारियों ने बाजार बंद रखा और इस योजना का विरोध किया। व्यापारियों और रहवासियों ने जनप्रतिनिधियों के सामने इसका कड़ा विरोध किया। इसके बाद चौड़ा रास्ता में लगने वाला रात्रिकालीन बाजार जलदाय मंत्री महेश जोशी, किशन पोल विधायक अमीन कागजी के आश्वासन के बाद हैरिटेज नगर निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने स्थगित कर दिया है।

चौड़ा रास्ता व्यापार मंडल एवं स्थानीय निवासियों ने विरोध दर्ज करते हुए सुबह से ही चौड़ा रास्ता बंद कर रखा। व्यापार मंडल से अध्यक्ष सौभागमल अग्रवाल, महासचिव विवेक भारद्वाज और स्थानीय रहवासियों के प्रतिनिधी प्रेम शर्मा को वार्ता के लिए हैरिटेज निगम आयुक्त विश्राम मीणा ने बुलाया, जहां व्यापार मंडल एवं निगम में दो दिन के डेमो रात्रिकालीन बाजार को लेकर सहमति नहीं बनी, जिसके चलते 27 व 28 अगस्त से लगने वाले रात्रिकालीन बाजार को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। जलदाय मंत्री महेश जोशी और क्षेत्रीय विधायक अमीन कागजी ने बंद के दौरान व्यापारियों एवं स्थानीय बाशिन्दों को आश्वस्त किया कि रात्रीकालीन बाजार को लेकर वहीं निर्णय मान्य होगा जो स्थानीय व्यापारियों एवं बाशिन्दों को स्वीकार है।

चौडा रास्ता व्यापार मंडल एवं स्थानीय लोगों के रात्रिकालीन बाजार के विरोध में किए आंदोलन को जयपुर व्यापार महासंघ ने भी समर्थन दिया। महासंघ के महासचिव सुरेन्द्र बज ने प्रशासन को चेताते हुए स्पष्ट किया कि महासंघ के साथ 125 व्यापार मंडल का समर्थन चौडा रास्ता व्यापार मंडल को है। उन्होंने कहा कि चौड़ा रास्ता ही नहीं बल्कि इससे हटकर रात्रिकालीन बाजार चारदिवारी में कही भी लगाने का प्रयास प्रशासन की ओर से भविष्य में किया गया, तो जयपुर व्यापार महासंघ इसका विरोध करेगा।

Related posts

संसदीय लोकतंत्र (parliamentary democracy) को मजबूत (strengthening) बनाने में सहायक होगा बालसत्र (Children session)- डॉ सीपी जोशी

admin

सन्यास ले चुके क्रिकेटर (Retired cricketer) युवराज सिंह (Yuvraj Singh) गिरफ्तार (arrested) और जमानत पर रिहा

admin

आज टाउन हॉल को पोता, कल हवामहल को करेंगे रंग-बिरंगा, नगर निगम हैरिटेज कर रही गुलाबीनगर की विरासत का बंटाधार!

admin