राजनीति

हिमाचल प्रदेश के बीजेपी अध्यक्ष पद से राजीव बिंदल ने दिया इस्तीफा

राजीव बिंदल ने इस्तीफे में कहा कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से ही अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर उंगलियां उठाई जा रही हैं.

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बुधवार को उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को सौंप दिया.

राजीव बिंदल ने इस्तीफे में कहा कि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के निदेशक की गिरफ्तारी के बाद से ही अप्रत्यक्ष रूप से भारतीय जनता पार्टी पर उंगलियां उठाई जा रही हैं. वह चाहते हैं कि इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच हो, इसीलिए वह अपना इस्तीफा नैतिकता के आधार पर दे रहे हैं.

बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य सेवा निदेशक एके गुप्ता को भ्रष्टाचार के कथित आरोप में विजिलेंस ने गिरफ्तार किया था. गिरफ्तारी के बाद राज्य सरकार ने स्वास्थ्य निदेशक को निलंबित कर दिया था. बताया जा रहा था कि उनके खिलाफ पांच लाख रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप था.

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में 30 जून तक बढ़ाया गया रात्रि कर्फ्यू

कांग्रेस नेता समेत 20 पर केस दर्ज27 मई को हिमाचल प्रदेश पुलिस ने कांग्रेस की एक महिला नेता, तीन पार्षदों और 16 अन्य लोगों पर Covid-19 मरीज के अंतिम संस्कार में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया. इन पर महामारी रोग एक्ट का उल्लंघन करने के आरोप लगाए गए थे. कांग्रेस नेता की पहचान मंडी जिला महिला कांग्रेस प्रमुख सुमन चौधरी के तौर पर हुई. सुमन चौधरी के साथ तीन पार्षदों और 16 अन्य के खिलाफ IPC की विभिन्न धाराओं के तहत भी आरोप हैं.

Related posts

जयपुर में ‘मित्र’ मैक्रों के साथ पीएम मोदी ने किया रोड शो, डिजिटल पेमेंट कर भेंट की राम मंदिर की प्रतिकृति

Clearnews

एक संकट टला, तो दूसरा खड़ा हुआ

admin

राजस्थान में छहों नगर निगमों के चुनाव 31 अक्टूबर तक ही

admin