जयपुर

अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को राहत देने की भावना के साथ चले अभियान-गहलोत

राजस्थान में गांधी जयन्ती पर प्रशासन गांवों के संग एवं प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत

जयपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने कहा था कि हमारे किसी भी निर्णय का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को मिलना चाहिए। इसी भावना के साथ शनिवार को मुख्यमंत्री अशोग गहलोत ने गांधी जयन्ती के शुभ अवसर पर प्रशासन गांवों के संग और प्रशासन शहरों के संग अभियान की शुरूआत की। इन अभियानों में लगने वाले शिविरों के माध्यम से अधिकारी प्रदेश के गरीब एवं वचिंत वर्गों को राहत प्रदान करेंगे।

गहलोत ने शनिवार को मुख्यमंत्री निवास से गांधी जयंती के अवसर पर दोनों अभियानों के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह को संबोधित किया। उन्होंने पांच लाभान्वितों को पट्टे वितरित कर दोनों अभियानों का राज्य स्तर पर आगाज किया। गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीबों को उनके आवासों के पट्टे देकर उन्हें राहत देने का निर्णय किया है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आमजन के सहयोग से ये अभियान सफल होंगे। गहलोत ने गांधी दर्शन म्यूजियम का शिलान्यास एवं महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एण्ड सोशल साइंसेज का लोकार्पण भी किया। गांधी दर्शन म्यूजियम सेंट्रल पार्क में बनेगा, जबकि कनक भवन में 1.07 करोड़ की लागत से बने महात्मा गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ गवर्नेंस एण्ड सोशल साइंसेज में गांधीजी से जुड़े शोध कार्य होंगे। महात्मा गांधी की शिक्षाओं को आत्मसात करते हुए प्रशासन एवं सामाजिक कार्यों में अपनी भूमिका निभाने के लिए युवाओं को तैयार करने के उद्देश्य से मुम्बई के टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज तथा पुणे स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एण्ड स्कूल ऑफ गवर्नेंस जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों की तर्ज पर इस इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन कल्याणकारी कार्यों के प्रति समर्पित है। युवाओं, बेरोजगारों, किसानों तथा पिछड़े एवं वंचित वर्गों के लिए पिछले 3 बजट में हमारी सरकार ने कई योजनाओं एवं कार्यक्रमों की घोषणा की है। अगले वर्ष से किसानों के लिए पृथक से बजट पेश किया जाएगा। हमारी सरकार के 31 माह में से करीब 18 महीने कोरोना की चुनौती से निपटने में निकले। हमारी बजट घोषणाओं की पक्ष ही नहीं विपक्ष ने भी जमकर तरीफ की।

गहलोत ने रीट-2021 परीक्षा के आयोजन का जिक्र करते हुए कहा कि राज्य सरकार के आह्वान पर प्रदेश की जनता ने परीक्षार्थियों के लिए रहने एवं खाने की व्यवस्थाओं में आगे आकर सहयोग किया। कोरोना संक्रमण के समय हमारी सरकार के प्रबंधन की देश एवं विदेशों में सराहना हुई है। कोई भूखा नहीं सोए के संकल्प को पूरा करते हुए प्रभावित वर्गों के सहयोग में कोई कमी नहीं रखी गई।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधी जी को दिल से अपनाने वाले उनकी शिक्षाओं और संदेशों को भी आत्मसात करें। गांधी जी के बताए रास्ते पर चलें तो समाज में व्याप्त कई समस्याएं स्वत: ही समाप्त हो जाएंगी। गांधी जयंती को पूरा विश्व अंहिसा दिवस के रूप में मनाता है यह हम सभी देशवासियों के लिए गर्व की बात है।

कार्यक्रम की शुरूआत में गहलोत ने गांधी जी के चित्र के समक्ष द्वीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की। उन्होंने प्रशासन गांवों के संग एवं शहरों के संग अभियान की मार्गदर्शिका, सर्वोदय विचार परीक्षा से संबंधित ई-बुकलेट तथा भवन विनियम कम्पेडियम का विमोचन भी किया। साथ ही, राजस्थान आवासन मंडल के मोबाइल एप की लॉन्चिग एवं इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के लाभार्थी पंकज शर्मा को कार्ड वितरित किया।

मुख्यमंत्री ने राज्य स्तरीय लॉन्चिंग के बाद कौशल्या देवी और पुष्पा देवी को जेडीए का आवासीय पट्टा, जेसी प्रसाद को आवासन मंडल का, जड़ाव देवी को नगर-निगम ग्रेटर तथा नेहा को नगर-निगम हैरिटेज का पट्टा वितरित किया। अभियान के लोगो डिजाइन के लिए श्वेता सालूंखे और उपासना पांडे, टैगलाइन के लिए ऋतिक सिंह राठौड़, एक्रोनिंग के लिए मनीष महात्मा एवं लोगो के वृत्ताकार डिजाइन के लिए पूनम शर्मा को प्रमाण-पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

नगरीय विकास एवं आवासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि अभियान में लगने वाले शिविरों में आमजन को अधिक से अधिक राहत देने के लिए नियमों एवं परिपत्रों का सरलीकरण किया गया है। शिविरों में लाभार्थियों को भू-उपयोग के अनुसार अलग-अलग रंग के पट्टे दिये जाएंगे। आवेदन ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों तरीकों से किया जा सकेगा। पहली बार अभियान के दौरान टाउन प्लानर एवं अभियंताओं को नगर मित्र बनाया गया है, जो पट्टा लेने आए आवेदकों को तकनीकी सहायता उपलब्ध कराएंगे।

Related posts

मोदी शाह लोकतंत्र का मुखौटा पहनकरकर रहे राजनीति : गहलोत

admin

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

बिजली सस्ती रहे इसके लिए राजस्थान अपनाएगा महाराष्ट्र मॉडल

Clearnews