जयपुर

अनुबंधित बसों का संचालन शुरू करेगा रोडवेज

जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम अब फिर से अनुबंधित बसों का संचालन शुरू करेगा। कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के बाद से ही अनुबंधित बसों का संचालन बंद पड़ा था।

रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह ने सोमवार को जोनल मैनेजर की बैठक ली और निर्देश दिया कि दीपावली से पहले रोड़वेज बसों के साथ ही अनुबन्ध की बसों को संचालित करें, ताकि आमजन को सुगमता से परिवहन साधन उपलब्ध हो सकें।

सिंह ने बताया कि कोविड-19 के प्रकोप के कारण आमजन को परिवहन साधन की कमी को देखते हुये निर्णय लिया गया है कि रोड़वेज सभी बसों का संचालन करने के साथ ही जहा संभव हो फेरे भी बढ़ाए जाएं तथा जिन मार्गों पर बसों का संचालन नहीं किया जा रहा, वहां दीपावली से पहले बसों का संचालन शुरू करें ताकि निगम को राजस्व मिलने के साथ आमजन को भी त्योहार पर सुगम परिवहन सेवा उपलब्ध हो सके।

उन्होंने कहा कि गुर्जर आदोलन एवं किसान आंदोलन प्रभावित क्षेत्र के अलावा रोड़वेज बसों का संचालन सुचारू रूप से किया जाए। रोडवेज की जिन बसों में पैनिक बटन सुविधा दी हुई है उसे उपयोग करने लायक़ बनाया जाए। यदि बस संचालन में परिचालकों कि आवश्यकता है, तो कोरोना काल से पूर्व में लागू बस सारथी योजना के तहत् तुरन्त परिचालको शामिल करें।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में राजस्थान रोडवेज 10 लाख किलोमीटर प्रतिदिन संचालित कर 5 लाख से ज्यादा यात्रियों को सुविधा प्रदान कर 4 करोड से ज्यादा राजस्व अर्जित कर रहा है। राजस्थान रोडवेज द्वारा अनुबन्ध की सभी बसों का संचालन शुरू करने पर लगभग 900 बसों की सुविधा आमजन को और उपलब्ध हो जाएगी।

Related posts

डॉ भीमराव अंबेडकर राज्य स्तरीय पुरस्कार 2023 के लिए आवेदन आमंत्रित

admin

जनता समझ ले राजनेताओं की जहरीली सोच, अलवर के राजगढ़ में 3 प्राचीन मंदिरों को तोड़ा, जनता को जयपुर के रोजगारेश्वर मंदिर की याद आई

admin

विश्वविख्यात पुष्कर पशु मेले का आरंभ

admin