जयपुर

आवासन मंडल की बड़ी कार्रवाई प्रताप नगर में 200 करोड की भूमि अतिक्रमण मुक्त

जयपुर । राजस्थान आवासन मण्डल ने प्रतापनगर के सेक्टर-23 में बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 23 हजार वर्गमीटर बेशकीमती भूमि को अतिक्रमण मुक्त करा लिया । इस भूमि का वर्तमान बाजार मूल्य करीब 200 करोड़ रूपए आंका जा रहा है। आवासन आयुक्त ने मंडल अधिकारियों को योजना बनाकर भूमि का समुचित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

उल्लेखनीय है कि मण्डल ने महल रोड एवं प्रतापनगर चौपाटी के पास खसरा संख्या 304, 305, 307, 308, 309, 319/339, 319/340, 319/341 तथा 319/342 कुल रकबा 18 बीघा 11 बिस्वा को अवाप्त कर अवार्ड खातेदारों के नाम जारी किया था। इसमें से करीब 9 बीघा एवं 5.5 बिस्वा भूमि पर कुछ खातेदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। विगत दिनों आवासन आयुक्त ने मौका स्थल का निरीक्षण कर मंडल के अधिकारियों को पूरी तैयारियों के साथ भूमि अतिक्रमियों से मुक्त कराने के निर्देश दिए थे। जिसकी अनुपालना में मंडल की टीम ने यह कार्रवाई की।

जेसीबी से ध्वस्त किये अवैध निर्माण, लगाए मालिकाना सम्पत्ति के बोर्ड
आवासन आयुक्त के निर्देश पर अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रथम अमित अग्रवाल, जयपुर वृत्त प्रथम के उप आवासन आयुक्त के.सी. ढ़ाका, आवासीय अभियन्ता सुभाष यादव, आर.सी. बुढानिया, भगवान सहाय, रोहित सिंह के साथ मण्डल के विभिन्न खण्डों की संयुक्त टीम ने मौके पर खड़े रहकर भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया। मण्डल की टीम ने जेसीबी से अवैध निर्माण को ध्वस्त करवाकर वहां मण्डल के मालिकाना हक की भूमि के बोर्ड लगा दिए। मौके पर एक निजी कंपनी का टेलीफोन नेटवर्क टॉवर स्थापित पाया गया, जिसे सील कर दिया गया है । पुलिस कमिश्नरेट की ओर से इस कार्रवाई के दौरान प्रतापनगर एवं सांगानेर थाना पुलिस को अतिरिक्त जाब्ता उपलब्ध कराया गया ।

अब तक एक लाख वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त
उल्लेखनीय है कि आवासन मंडल अधिनियम में करीब 2 वर्ष पूर्व किये गये महत्वपूर्ण संशोधन से मंडल को पहली बार अतिक्रमण हटाने का अधिकार मिला है। इसके बाद आवासन मंडल द्वारा अब तक करीब 1 लाख वर्ग मीटर से अधिक की मूल्यवान भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा चुका है।

Related posts

नाथी का बाड़ा (Nathi Ka Bada) मामले में नंबर बढ़वाने (increase) से चूका नगर निगम (Nagar Nigam) जयपुर हेरिटेज (Jaipur Heritage)

admin

7वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवसः विशेष अवसर पर हाथकरघा वस्त्रों (handloom clothes) की भव्य सेल, 25 प्रतिशत की मिलेगी विशेष छूट (special discount)

admin

अपराध मुक्त राजस्थान के निर्माण के लिए नये कानून साबित होंगे मील का पत्थरः सीएम भजनलाल शर्मा

Clearnews