जयपुर

गुर्जर आंदोलन जारी, विजय बैंसला बोले सरकार पूर्व के समझौते को लागू करे

जयपुर और भरतपुर।  आरक्षण को लेकर गुर्जर समाज का आंदोलन शुक्रवार को जारी रहा और शनिवार को भी इसके जारी रहेगा। पीलूपुरा गांव के निकट रेलवे ट्रैक पर कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के नेतृत्व में  यह आंदोलन चल रहा है। किरोड़ी सिंह बैंसला के पुत्र और गुर्जर नेता विजय बैंसला ने क्लीयर न्यूज डॉट लाइव से बातचीत में कहा कि गुर्जर समाज के लोग आतंकी नहीं हैं, वे तो बस अपने हक की लड़ाई लड़ रहे हैं।  राजस्थान सरकार गुर्जर समाज की मांगे मान ले तो आंदोलन समाप्त हो सकता है अन्यथा गुर्जर समाज के लोग रेलवे ट्रैक पर डटे रहेंगे।

मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन
विजय बैंसला का कहना है, हम पिछले पौने दो साल से इस बात को लेकर संघर्षरत हैं कि पूर्व में गुर्जर समाज से सरकार ने जो समझौता किया था,   उसे लागू कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि गुर्जर समाज एकजुट है और जो लोग हमारे आंदोलन का यह कहकर विरोध कर रहे हैं कि सरकार ने मांगे मान ली हैं तो स्पष्ट कर दूं कि आंदोलन करने वालों के लिए उन्हीं के गांव से रोटियां आ रही हैं। वहां के लोग हमारे साथ रेलवे ट्रैक पर हैं।

आईएएस अधिकारी नीरज के पवन से हुई थी बात

बैंसला ने बताया कि उनकी बात आईएएस अधिकारी नीरज के पवन से हुई थी। उनसे सिर्फ यह कहा गया है कि सरकार के पास समझौते के बिंदुओं की सूची है, उसमें से किन बिंदुओं को लागू किया जा रहा है, उसकी सूची सरकार सौंप दें। वार्ता की जरूरत ही नहीं रहेगी। पिछले दिनों सरकार ने गुर्जर समाज के कुछ लोगों से जो समझौता किया, वह शून्य है। जब तक सरकार पूर्व के समझौते को लागू नहीं करेगी, गुर्जर समाज रेलवे ट्रैक पर ही जमा रहेगा।

Related posts

वर्ष 2021 का स्वाधीनता दिवस (Independence Day) समारोहः राजस्थान (Rajasthan) में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में करेंगे ध्वजारोहण (Flag Hoisting)

admin

विधानसभा चुनाव (Assembly elections) को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस (congress) को करनी होगी शहर अध्यक्ष (city president) की घोषणा

admin

इंडिया इंटरनेशनल ट्रेवल मार्ट: राजस्थान को मिला बेस्ट हेरिटेज टूरिज्म डेस्टिनेशन ऑफ द ईयर अवार्ड

Clearnews