प्रशासन

उत्तर प्रदेश के संभल में 150 साल पुराना बावड़ी ढांचा खुदाई में मिला

नयी दिल्ली। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की टीम ने चंदौसी क्षेत्र में खुदाई के दौरान एक प्राचीन बावड़ी (स्टेपवेल) का पता लगाया। इस बावली का क्षेत्रफल लगभग 400 वर्ग मीटर है और इसे 150 साल पुराना माना जा रहा है।
जिला अधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि यह संरचना लगभग चार कक्षों और कई मंजिलों वाली है, जिनमें से दूसरी और तीसरी मंजिल संगमरमर से बनी हैं, जबकि ऊपरी मंजिलें ईंटों से बनी हुई हैं। उन्होंने बताया, “यह क्षेत्र ‘आह-बावड़ी तालाब’ के रूप में दर्ज है। यह कहा जाता है कि यह बावली बिलारी के राजा के दादा के शासनकाल के समय बनाई गई थी। अब तक 210 वर्ग मीटर क्षेत्र को बाहर निकाला गया है और शेष क्षेत्र पर अतिक्रमण है। इसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।”
पेंसिया ने कहा कि इस संरचना को बहाल करने की पूरी कोशिश की जाएगी। नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार सोनकर ने कहा, “जैसे ही हमें बावड़ी की जानकारी मिली, हमने तुरंत खुदाई का काम शुरू कर दिया। जैसे-जैसे काम आगे बढ़ेगा, हमें इसके बारे में और जानकारी मिलेगी। हमारा प्रयास इसे पूरी तरह बहाल करने का है।”
अत्यधिक प्राचीन मंदिरों और अन्य स्थलों का सर्वेक्षण
शनिवार को एएसआई टीम ने संभल के कल्कि विष्णु मंदिर का सर्वेक्षण किया। इससे पहले चार सदस्यीय एएसआई टीम ने जिले के पांच मंदिरों और 19 कुओं का निरीक्षण किया था। यह निरीक्षण 8 से 10 घंटे तक चला और कुल 24 स्थलों को कवर किया गया।
पेंसिया ने बताया कि एक नए मंदिर के साथ एक प्राचीन मंदिर का भी सर्वेक्षण किया गया। “एएसआई की रिपोर्ट हमें सौंपी जाएगी, जिसमें इन 24 क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी होगी,” उन्होंने कहा।
संभल में यह खुदाई और सर्वेक्षण प्राचीन धरोहरों को संरक्षित करने और उनके ऐतिहासिक महत्व को समझने के लिए किया जा रहा है।

Related posts

इंडिया एआई मिशन को केन्द्रीय कैबिनेट ने दी 10372 करोड़ की मंजूरी

Clearnews

शादियों में ड्रोन उड़ाया तो खैर नहीं : गहलोत सरकार का आदेश

Clearnews

Rajasthan: जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में हुआ स्वतंत्रता दिवस के राज्य स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास

Clearnews