जयपुर

कम पेट्रोल डालने की शिकायत की तो पंप वालों ने कर दिया जानलेवा हमला

जयपुर। कम पेट्रोल डालने की शिकायत करना एक रिटायर्ड पत्रकार को महंगा पड़ गया। शिकायत से नाराज पंप कर्मियों ने शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला कर दिया। बुधवार को यह घटना वीटी रोड, मानसरोवर स्थित इंडियन ऑयल नाहटा पेट्रोल पंप पर रिटायर्ड पत्रकार गिरधारी पालीवाल के साथ पेश आई। पालीवाल पर हुए जानलेवा हमले में पेट्रोल पंप मालिक का बेटा भी शामिल बताया जा रहा है। घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लिया है।

पालीवाल मानसरोवर में केंद्रीय विद्यालय-5 के करीब रहते हैं। दोपहर 12 बजे वह वीटी रोड से गुजरते समय नाहटा पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में पेट्रोल भराने पंप पर गए थे। जानकारी के अनुसार जब पेट्रोल पंप कर्मचारी पेट्रोल डालने की तैयारी कर रहा था, उसी समय दूसरे कर्मचारी ने सेनेटाइजर हाथों में लगाने की बात कहकर उनका ध्यान दूसरी ओर खींचा।

इस दौरान पालीवाल को महसूस हुआ कि कर्मचारी ने तेल कम डाला है। इस पर उन्होंने इसकी शिकायत की तो पंपकर्मी उनसे मारपीट पर उतारू हो गए। पंप के पांच-छह कर्मचारियों ने उनको घेरकर बुरी तरह मारपीट शुरू कर दी। पालीवाल के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई और उनका एक दांत भी टूट गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है।

Related posts

सुभाष चौक : एक ही घर में मिले 26 कोरोना केस

admin

आज से चैत्र नवरात्रि आरंभ.. प्रतिपदा पर करें कलश स्थापना और मां शैलपुत्री का पूजन

Clearnews

अयोध्या में रामलला के दर्शन कर लौटे राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा का जयपुर एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत

Clearnews