जयपुर

कार्यालय से गायब मिले कामचोर अधिकारी कर्मचारी

राज्य स्तरीय निरीक्षण दल ने पैंशन एवं पैंशनर विभाग में किया आकस्मिक निरीक्षण, 13.50 प्रतिशत अधिकारी कर्मचारी अनुपस्थित पाए

जयपुर। राजस्थान के सरकारी कार्यालयों में कामचोर अधिकारियों और कर्मचारियों के गायब होने का क्रम रुक नहीं पा रहा है। राज्य सरकार के निर्देशों पर प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय (निरीक्षण) विभाग के राज्य स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा सोमवार को जयपुर स्थित निदेशालय, पैंशन एवं पैंशनर कल्याण विभाग का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 13.50 प्रतिशत से अधिक अधिकारी/कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

उप शासन सचिव एवं अतिरिक्त निदेशक (निरीक्षण) प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग कल्ला राम मीना के नेतृत्व में दल ने प्रातः 9ः40 बजे से 10 बजे तक निरीक्षण के दौरान संधारित 6 उपस्थित पंजिकाए मौके पर जब्त की। इस दौरान कार्यालय में 43 राजपत्रित में से 5 एवं 104 अराजपत्रित कार्मिकों में से 16 कार्मिक अनुपस्थित मिले। प्रतिशत की दृष्टि से कुल 11.62 प्रतिशत राजपत्रित एवं 15.38 प्रतिशत अराजत्रित कार्मिक अनुपस्थित मिले।

मीना ने बताया कि कार्मिकों की समग्र अनुपस्थिति 13.50 प्रतिशत रही है। सभी अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की रिपोर्ट उच्च स्तर पर प्रस्तुत की जाएगी। निरीक्षण दल में अनुभाग अधिकारी मांगीलाल मीणा, निरीक्षण अधिकारी साधूराम, विष्णु दत्त शर्मा एवं दयाराम गुर्जर शामिल थे।

Related posts

राजस्थानः मौसमी बीमारियों की प्रभावी रोकथाम के लिए सावधान रहें

Clearnews

नेताजी सुभाष चंद्र बोस (Netaji Subhas Chandra Bose)की 125वीं जयंती ( birth anniversary) आज, इंडिया गेट पर होलोग्राम प्रतिमा (Hologram statue) का अनावरण

admin

राजस्थान के स्वायत्त शासन मंत्री धारीवाल ने कहा, केन्द्र सरकार राज्य के राजस्व घाटे की क्षतिपूर्ति वर्ष 2027 तक करे

admin