जयपुर

दूसरे चरण के मतदान में भी कोरोना गाइडलाइन की कड़ाई से पालना

जयपुर। प्रदेश के 3 शहरों के 6 नगर निगमों में दूसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के संबंध में शुक्रवार को राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पी एस मेहरा ने संबंधित जिला कलक्टर व पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस कर तैयारियों की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

आयुक्त ने कहा कि पहले चरण में जिला और पुलिस प्रशासन के सहयोग से कोरोना के संक्रमण से बचाव की सभी व्यवस्थाओं के साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण चुनाव करवाया गया। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में व्यवस्थाएं और अधिक सुदृढ़ की जाए ताकि मतदाताओं का व्यवस्थाओं पर विश्वास बढ़े और वे अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए निकलें।

मेहरा ने कहा कि मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा करने से मतदान केंद्रों पर लंबी लाइनें देखने को नहीं मिली और मतदाताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान किया। कोरोना संक्रमित मरीजों को उनकी इच्छा होने पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान केंद्र पर लाकर मतदान करवाया जाए। साथ ही बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए मतदान केंद्रों पर व्हील चेयर उपलब्ध कराने के भी उन्होंने निर्देश दिए।

आयुक्त ने इस दौरान मतगणना स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था, मतगणना के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग सहित कई अन्य विषयों पर अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की। जिला निर्वाचन अधिकारियो ने बताया कि उन्होंने मतगणना संबंधी सभी तैयारियां कर ली हैं। सभी नगर निगमों की अलग-अलग जगह मतगणना करवाई जाएगी और प्राप्त निर्देशों की पालना होगी।

मेहरा ने पोस्टर, बैनर, स्टीकर्स से शहर को बदरंग करने वाले उम्मीदवारों के खिलाफ कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए। चुनाव प्रचार का समय समाप्त हो गया है। ऐसे में कोई उम्मीदवार रैली निकालता है तो गाइडलाइन के अनुसार कार्रवाई की जाए।

Related posts

निर्वाचन आयोग ने अलवर कलेक्टर को हटाया: हनुमानगढ़, चूरू और भिवाड़ी एसपी को भी किया कार्यमुक्त

Clearnews

सड़क दुर्घटना रोकने में राजस्थान देश भर में मॉडल बने, रोड सेफ्टी काउंसिल की 17वीं बैठक संपन्न

admin

चालक-परिचालक ही ढ़केल रहे रोडवेज को गड्ढे में

admin