जयपुर

गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव के जयपुर सहित कोटपूतली, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड के ठिकानों पर आयकर के छापे

जयपुर। राजस्थान में आयकर छापों के साथ ही राजनीति गरमा गई है। गृह राज्य मंत्री राजेंद्र सिंह यादव के जयपुर सहित कोटपूतली, दिल्ली, महाराष्ट्र, उत्तराखंड अन्य कई जगहों पर बुधवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की कार्रवाई शुरू की है। आयकर विभाग ने समूह से जुड़े 53 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा है, जहां करोड़ों की अवैध कमाई का खुलासा हो सकता है। मिड डे मील में घोटाले की आशंका के चलते यह छापेमारी की गई है।

आयकर विभाग की टीम बुधवार सुबह से ही लगातार ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है। छापेमारी की कार्रवाई के बाद बड़ी मात्रा में काला धन उजागर हो सकता है। आयकर विभाग की अलग-अलग टीमें मंत्री और उनके करीबियों के घर, दफ्तर और प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर रही है। गृह राज्य मंत्री यादव और उनके रिश्तेदारों के 50 से ज्यादा ठिकानों पर विभाग के अधिकारियों के साथ बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान भी मौजूद हैं। बुधवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे विभाग की टीमें मंत्री के जयपुर और कोटपूतली के ठिकानों पर पहुंची। यादव कोटपूतली (जयपुर) से विधायक हैं।

यहां उनके रिश्तेदारों की एक फैक्ट्री पर भी छापा मारा गया है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में मिड-डे मील सप्लाई के लिए कट्टे बनाए जाते हैं। कार्रवाई में लगभग 100 वाहनों का भी इस्तेमाल किया गया है। जयपुर में राज्यमंत्री यादव के सिविल लाइंस स्थित सरकारी घर और बनी पार्क के निजी आवास सहित मालवीय नगर के ऑफिस में भी इनकम टैक्स के अधिकारी पहुंचे हैं। आयकर विभाग के ऑपरेशन से अन्य कारोबारियों में भी हड़कंप मच गया है। सूत्रों ने बताया है कि यह छापेमारी मिड- डे मिल और पौष्टिक आहार बनाने वाले निर्माता, सप्लाई करने वालों, उनके सहयोगियों और परिचितों के यहां की जा रही है।

जयपुर में निर्माता और सप्लायर के घर, फैक्ट्री, कार्यालय, गोदामों और कोटपूतली में सहयोगियों के ठिकानों पर जांच चल रही है। यह मामला 2018 का बताया जा रहा है। विभाग को मिली जानकारी के अनुसार ठेके लेकर घोटाला किया जा रहा था। इसमें तत्कालीन राज्य सरकारों का हाथ रहा है जिसकी एवज में राजनैतिक फंडिंग की जाती रही है।

Related posts

राजस्थान मंत्रिपरिषद बैठकः राजमेस (Rajasthan medical education society) के माध्यम से होगा 16 नये मेडिकल कॉलेजों का संचालन (Medical Colleges), कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट पर चिंता

admin

वर्ल्ड हैरिटेज सिटी, जयपुर में धरोहर (Heritage) हो रही धराशायी, त्रिपोलिया बाजार में टूटने लगी खुली सुरंग की जालियां, विरासत की बर्बादी पर जयपुर नगर निगम हैरिटेज मौन

admin

मकर संक्रांतिः पतंगबाजी (kite flying) के लिए करनी पड़ सकती है कुछ अधिक मेहनत (more effort), हवा की रफ्तार (wind speed) अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहने की आशंका

admin