जयपुर

जयपुर चौपाटियों पर खास अंदाज में मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस

तिरंगे के रंगों से सजेंगी चौपाटियां, लाइव बैंड पर बजेंगे देशभक्ति के तराने

जयपुर। राजस्थान आवासन मंडल द्वारा विकसित और जयपुर की पहचान बन चुकी चौपाटियों पर 74 वां गणतंत्र दिवस खास अंदाज मनाया जाएगा। इस अवसर पर मानसरोवर एवं प्रताप नगर में स्थित जयपुर चौपाटियों पर दिन भर देशभक्ति के तराने चलाए जाएंगे। साथ ही दोनों चौपाटियों को ट्राई कलर में आकर्षक लाइटिंग एवं विशेष सजावट भी की जाएगी।

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर दोनों चौपाटियों पर लाइव म्यूजिक बैंड के माध्यम से देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां होंगी। दोनों ही चौपाटियों पर म्यूजिक बैंड की प्रस्तुतियां दो पारियों में दोपहर 2 बजे से रात 10 बजे तक होगी। आगंतुक यहां लजीज व्यंजनों के साथ देशभक्ति गानों का आनंद भी ले सकेंगे।

आयुक्त ने बताया कि इस अवसर पर उपस्थित लोगों की फरमाइश पर लाइव म्यूजिक बैंड द्वारा देशभक्ति गानों की प्रस्तुतियां दी जाएगी। आने वाले लोग गणतंत्र दिवस की भावना के साथ एक अलग और यादगार अंदाज में सेलिब्रेट करें, मंडल की यही कोशिश रहेगी। गौरतलब है कि इन दोनों चौपाटियों ने पिछले कुछ समय में जयपुरवासियों के साथ ही पर्यटकों के दिल में भी अपनी अलग पहचान कायम की है। आमजन के साथ सेलेब्रिटीज को भी चौपाटियां रास आने लगी हैं।

Related posts

राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023: निर्वाचन विभाग ने किया मतदाता सूचियों का प्रकाशन, देखें चुनाव और मतदान सम्बन्धी पूरी जानकारी

Clearnews

राजस्थानः नये साल में भजनलाल सरकार की सबसे बड़ी सौगात: बेरोजगारों को मिलेगा तोहफा, जानिए कैसे

Clearnews

राज. विधानसभा उपचुनाव-2021: निर्वाचन विभाग और स्थानीय प्रशासन ने की सुरक्षित मतगणना की सभी तैयारियां

admin