जयपुर

जयपुर में जेडीए बनायेगा चार राजमार्गाे पर सैटेलाईट अस्पताल

मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना में पीडब्ल्यूसी बैठक में लिया निर्णय

182 करोड रूपये किये स्वीकृत, जयपुर शहर के विकास को मिलेगी गति, आमजन की राह होगी सुगम

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त रवि जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को जेडीए के मंथन सभागार में पीडब्ल्यूसी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें जयपुर शहर के विकास के लिए 182 करोड स्वीकृत किए गए।

जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री द्वारा वर्ष 2022-23 की बजट घोषणा की क्रियान्विति में जयपुर के 4 राजमार्गाे पर सैटेलाईट अस्पताल का निर्माण करवाया जाना प्रस्तावित है। इस क्रम में मंगलवार को आयोजित बैठक में सैटेलाईट अस्पतालों के निर्माण हेतु 100 करोड रूपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

जेडीए द्वारा सैटेलाईट अस्पताल निर्माण हेतु चारों राजमार्गाे पर बालमुकुन्दपुरा-अजमेर रोड, अचरोल-दिल्ली रोड, कानोता-आगरा रोड एवं ग्राम शिवदासपुरा-टोंक रोड तहसील चाकसू में भूमि का आवंटन जारी किया जा चुका है।

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर-प्रथम से सैटेलाईट अस्पताल के प्राप्त टाईप डिजायन के अनुसार एक सैटेलाईट अस्पताल के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 25 करोड़ रुपए है। इस प्रकार कुल चार सैटेलाइंट अस्पताल के निर्माण की अनुमानित लागत लगभग 100 करोड़ रुपए है।

बैठक में जोन-9 में चतरपुरा से 160 फीट वीआईटी रोड की ओर मुख्य सेक्टर सडक के नवीनीकरण के कार्य हेतु 3.19 करोड रूपये, जोन- 12ए आनंदलोक आवासीय जेडीए योजना में विभिन्न विकास कार्यो हेतु 6.77 करोड रूपये एवं जोन-13 में चारणवास से नईनाथ मंदिर तक सडक चौडाईकरण एवं सुदृढीकरण हेतु 3.50 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

बैठक में जोन-13 में कानोता से नायला तक सडक नवीनीकरण हेतु 2.69 करोड रूपये, जोन-8 में मिसिंग लिंक सेक्टर सडकों के निर्माण हेतु 3.94 करोड रूपये व जोन-8 में अजमेर रोड पर सैटेलाईट बस टर्मिनल के लिए कंपाउड वॉल, गेट, रोड व एप्रोच रोड हेतु 5.96 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

बैठक में जोन-8 में वेस्ट वे हाईट्स से 60 मीटर चौडी सेक्टर रोड के निर्माण कार्य हेतु 4.49 करोड रूपये, जोन-10 में खोले के हनुमानजी से कुंडा की ढाणी दिल्ली रोड तक रोड कट मरम्मत हेतु 7.86 करोड रूपये, जोन-7 में चित्रकूट स्टेडियम एवं इसके आसपास की आंतरिक सडकों पर इंटरलॉकिंग फुटपाथ एवं सडक नवीनीकरण हेतु 3.42 करोड रूपये, जोन-8 में कानाराम पैराडाईज से 200 फीट सेक्टर तक 100 फीट सेक्टर रोड के निर्माण हेतु 2.60 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

बैठक में जोन-8 में 60 मीटर मिसिंग लिंक सेक्टर रोड ए-3 के निर्माण हेतु 7.11 करोड रूपये, जोन-5 में सिविल लाईन विधानसभा क्षेत्र में स्थित विभिन्न सडकों के नवीनीकरण एवं निर्माण हेतु 5.73 करोड रूपये व जोन-11 में मदाउ से नरोतमपुरा तक 24 मीटर एवं 30 मीटर चौडी सेक्टर बीटी रोड के निर्माण हेतु 3.50 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई। जेडीए पसिर में विकास एवं नवीन ब्लॉक निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य हेतु 21.02 करोड रूपये की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति जारी की गई।

ग्राम हथरोई तहसील जयपुर के ख0 न. 331/1, 333/1, 334/1, 340/1, 340/2, 340/3 एवं 340/4 विधायक आवास जालुपुरा की भूमि पर प्र्रस्तावित योजना के मानचित्र के अनुमोदन किया गया। जविप्रा की अनुमोदित आवासीय योेजना बस्सी करधनी व अपना घर में जविप्रा स्वामित्व की भूूमि ख0 न. 1629, 1630 व 1631 किस्म चारागाह पर रि-प्लानिंग कर संशोधित योेेेेजना मानचित्र अनुमोेदन किया गया।

Related posts

द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार का 12वां संस्करण 23 से 25 अप्रेल तक जयपुर में, 56 देशों के 280 से अधिक टूर ऑपरेटर्स सहित 8 राज्यों के पर्यटन बोर्ड के प्रतिनिधि हो रहे हैं शामिल

Clearnews

जयपुर-जोधपुर में पीएम मोदी करेंगे रोड शो: मतदान से पहले राजस्थान के 6 से ज्यादा दौरे करेंगे, 4 जनसभाएं होंगी

Clearnews

दूसरे सेना कमांडर सम्मेलन (2nd Army Commanders Conference ) का आयोजन 25-28 अक्टूबर, 2021 तक नयी दिल्ली (New Delhi) में होगा

admin