जयपुर

कटारिया (Kataria) के बयान पर प्रताप सिंह (Pratap Singh) ने कहा, ‘उनका’ मानसिक संतुलन (Mental Balance) बिगड़ चुका है

राजस्थान सरकार में परिवहन मंत्री प्रताप सिंह (Pratap Singh) खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया (Kataria) के भगवान राम को लेकर दिए बयान पर पलटवार किया है। खाचरियावास ने सोमवार, 2 अगस्त को कहा कि उनका यानी कटारिया का मानसिक संतुलन (Mental Balance) बिगड़ चुका है क्योंकि जाको प्रभु दारुण दुख देही, ताकी मति पहले हर लेही। भाजपा का असली चरित्र सामने आ गया। जो राम के नहीं हो सकते वो किसी के नहीं हो सकते।

प्रताप सिंह खाचरियावास ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा पहले भी भगवान राम के नाम पर वोट की राजनीति करती आई है। वे लोगों को धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करती है। कटारिया हमेशा कोई ना कोई विवाद खड़ा कर देते है। उल्लेखनीय है कि कटारिया ने शनिवार को उदयपुर में अयोजित एक कार्यक्रम में कहा था कि अगर भाजपा नहीं होती तो भगवान राम आज समुद्र में होते। उन्होंने कहा कि सड़क नालियां तो और भी बन जाएगी। देश नहीं बचा तो भगवान आपको कोसेंगे।


Related posts

पति (Husband) ने पत्नी (Wife) के ब्वॉयफ्रेंड (Boyfriend) की चाकू (Knife) से वारकर हत्या की

admin

राजस्थान (Rajasthan) में शुरू होगी समर्थन मूल्य (support price) पर फसलों (crops) की खरीद (Procurement) 20 अक्टूबर से

admin

सरकार चाहे बच जाये परन्तु पार्टी टूट गई

admin