जयपुर

जैसलमेर में बिजली के तारों से टकराई यात्रियों से भरी बस, 3 लोगों की मौके पर ही मौत, 6 घायल

जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर जिले में मंगलवार सुबह यात्रियों से ओवरलोड भरी बस बिजली के तारों से टकरा गई गई। बिजली के तारों की चपेट में आने के कारण 3 लोगों की मौत हो गई और 6 लोग घायल हुए।

यह ह्दयविदारक हादसा जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर पोलजी की डेरी गांव के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि इस मार्ग पर सड़क की ऊंचाई बढ़ाने का कार्य चल रहा था और बिजली के तार लटके हुए थे, जिससे बस के ऊपर चढ़े यात्री करंट की चपेट में आ गए। बिजली के तारों से टकराने के कारण पूरी बस में करंट फैल गया। इस घटना में छत पर सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार इस बस में सवार लोग जैसलमेर में संत रामदास के मेले से दर्शन करके वापस लौट रहे थे। इनमें कुछ यात्री बस की छत पर भी बैठे थे। हादसे की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर डा प्रतिभा सिंह और पुलिस अधीक्षक डा भंवर सिंह नाथावत फौरन जवाहिर अस्पताल पहुंचे और घायलों के समुचित उपचार के निर्देश दिए।

घटना में मरने वाले दो युवक तो राणाराम मेघवाल और नारायणराम मेघवाल सगे भाई बताए जा रहे हैं। वहीं तीसरे मृतक की पहचान पदमाराम मेघवाल के रुप में हुई है। बस में सवार अधिकतकर यात्री खुईयाला गांव के रहने वाले हैं। हादसे की खबर मिलते ही पुलिस व प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इसमें गंभीर यात्रियों को जोधपुर रेफर किया गया है।

सीएम गहलोत और राज्यपाल मिश्र ने जताया दुख

इस हादसे पर राज्यपाल कलराज मिश्र और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दुख जताया है| गहलोत ने ट्वीट कर लिखा कि जैसलमेर में बस में करंट से तीन लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शान्ति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

Related posts

खड्डा बस्ती के 12 प्लॉट बेचकर जयपुर नगर निगम हैरिटेज ने कमाए 17 करोड़

admin

कटारिया (Kataria) के बयान पर प्रताप सिंह (Pratap Singh) ने कहा, ‘उनका’ मानसिक संतुलन (Mental Balance) बिगड़ चुका है

admin

जयपुर इन्वेस्टमेंट समिट (Jaipur Investment Summit) में 23 हजार 528 करोड़ से अधिक का निवेश (Investment)

admin