जयपुरताज़ा समाचार

अठारह से अधिक की उम्र वालों को 21 जून से मुफ्त लगेगी कोरोना वैक्सीनः पीएम मोदी

भारत में 21 जून 2021 से 18 की उम्र से अधिक के लोगों को कोरोना से मुक्ति दिलाने वाली वैक्सीन मुफ्त में लगायी जायेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार, 7 जून को देश के नाम संबोधन में इस आशय की घोषणा की। उन्होंने कहा“यह व्यवस्था आने वाले 2 सप्ताह में लागू की जाएगी। इन 2 सप्ताह में केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर नई गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक तैयारी कर लेंगी। 21 जून सोमवार से देश के हर राज्य में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी नागरिकों के लिए भारत सरकार राज्यों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया कराएगी।”

उन्होंने स्पष्ट किया कि देश में अब तक 23 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है और आने वाले दिनों में कोरोना वैक्सीन की सप्लाई बढ़ने वाली है। देश में 7 अलग-अलग कंपनियां वैक्सीन के उत्पादन में लगी हैं। अन्य 3 वैक्सीन का ट्रायल भी चल रहा है। बच्चों के लिए भी दो वैक्सीन का ट्रायल चल रहा है। उन्होंने कहा कि ये निर्णय भी लिया गया है कि राज्यों के पास वैक्सीनेशन से जुड़ा जो 25% काम था उसकी जिम्मेदारी भी भारत सरकार ही उठाएगी।

पीएम मोदी ने बताया कि भारत में नेजल वैक्सीन (नाक के द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली) पर अनुसंधान जारी है। इसे सिरिंज से ना लेकर नाक में स्प्रे किया जाएगा। यदि यह ट्रायल सफल हो गया तो इससे भारत के वैक्सीन अभियान में और भी तेजी आएगी। वैक्सीन निर्माताओं से कुल वैक्सीन उत्पादन का 75% हिस्सा भारत सरकार खुद खरीदकर राज्य सरकारों को मुफ्त देगी। देश की किसी भी राज्य सरकार को वैक्सीन पर कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। उन्होंने कहा कि देश में बन रही वैक्सीन में से 25% निजी क्षेत्र के अस्पताल सीधे ले पाएं ये व्यवस्था फिलहाल जारी रहेगी। निजी अस्पताल वैक्सीन की निर्धारित कीमत के बाद एक डोज पर अधिकतम 150 रुपये ही सर्विस चार्ज ले सकेंगे और इसकी निगरानी करने का काम राज्य सरकारों के पास ही रहेगा।

Related posts

Rajasthan: उत्साह, उमंग तथा उल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह.. आयुर्वेद मंत्री के नेतृत्व में हजारों लोगों ने किया योगाभ्यास

Clearnews

रांची (Ranchi) में दूसरा टी-20 (Second T-20): भारत (India) ने न्यूजीलैंड (India) को फिर दी पटखनी,7 विकेट से हराया और किया श्रृंखला पर किया कब्जा

admin

फिर शुरू होगा चांदपोल बाजार में स्मार्ट सिटी का काम

admin