जयपुर

जोधपुर में 20 से 23 मार्च को आयोजित होगा राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो

राज्य के हैण्डीक्राफ्ट क्षेत्र में निर्यात को प्रोत्साहित ​करना रहेगा उद्देश्य, एग्जीबिशन ऐरिया में 5 डोम में लगेंगे 318 स्टाॅल्स

जयपुर। राजस्थान के हैण्डीक्राफ्ट क्षेत्र में निर्यात को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से राजस्थान एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (आरईपीसी) द्वारा विशाल और भव्य स्तर पर ‘राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो’ का प्रथम संस्करण जोधपुर में आयोजित किया जाएगा। यह एक्सपो जोधपुर के बोरोनाड़ा स्थित ट्रेड फेसिलिटेशन सेन्टर में 20 से 23 मार्च को आयोजित होगा।आरईपीसी के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने यह जानकारी दी।

अरोड़ा ने बताया कि इस एक्सपो में भाग लेने के लिए दिल्ली स्थित लगभग 25 विदेशी दूतावास के राजदूतों ने अपने व्यापारिक प्रतिनिधि भेजने के लिए सकारात्मकता दिखाई है। एक्सपो में शामिल होने के लिए पुष्टि करने वाले कुछ दूतावासों में फिजी गणराज्य, दक्षिण सूडान, जाम्बिया और नारू शामिल है। एक्सपो के एक्जीबिशन ऐरिया में 5 डोम लगाये जायेंगे जिनमें कुल 318 स्टाॅल्स होगी। उन्होंने कहा कि इन स्टाॅल्स पर हस्तशिल्प एवं फर्नीचर से लेकर टैक्सटाईल एवं गारमेंट, एग्री फूड, किचनवेयर एवं मेटरवेयर, ज्वैलरी, इंजीनियरिंग गूड्स, सेरेमिक व अन्य उत्पादों को व्यापक स्तर पर प्रदर्शित किया जाएगा।

अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग, राजस्थान सरकार, वीनू गुप्ता ने कहा कि 20 से 23 मार्च को जोधपुर में होने वाला राजस्थान इंटरनेशनल एक्सपो के माध्यम से प्रदेश के हैण्डीक्राफ्ट सेक्टर को निर्यात के क्षेत्र में विश्व मानचित्र पर स्थापित करने में मदद मिलेगी। एक्सपो में भाग लेने के लिए प्रदेश हैण्डीक्राफ्ट निर्माता आरईपीसी की वेबसाईट पर जा कर एग्जीबिटर्स के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

Related posts

राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट का गठन

admin

राजस्थान (Rajasthan) वाणिज्य कर विभाग (commercial taxes department) का होगा पुनर्गठन, मुख्यमंत्री (Chief Minister) ने दी प्रस्ताव को मंजूरी

admin

राजस्थान (Rajasthan) में अवैध शराब (illicit liquor) के खिलाफ (against) शुरू हुआ सघन अभियान (campaign)

admin