धर्म

दिल्ली चुनाव के दिन पीएम मोदी लेंगे कुंभ में पवित्र स्नान

नयी दिल्ली। आज बुधवार, 5 फरवरी को जब दिल्ली में मतदान होगा, उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगे।
प्रधानमंत्री का कुंभ यात्रा कार्यक्रम
पीएम मोदी का कार्यक्रम इस प्रकार रहेगा:
समय स्थान गतिविधि
10:05 AM प्रयागराज एयरपोर्ट आगमन
10:10 AM डीपीएस हेलीपैड हेलिकॉप्टर से प्रस्थान
10:45 AM एरियल घाट आगमन
10:50 AM एरियल घाट से संगम नाव से प्रस्थान
11:00-11:30 AM संगम घाट पवित्र स्नान
11:45 AM एरियल घाट वापसी
12:30 PM प्रयागराज एयरपोर्ट वायुसेना के विमान से प्रस्थान
महाकुंभ में हाल ही में हुई भगदड़ का संदर्भ
यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दौरान महाकुंभ मेले में भगदड़ मच गई थी, जिसमें कम से कम 30 श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई और 60 से अधिक घायल हुए थे। पीएम मोदी इस दौरान संतों से संवाद करेंगे और महाकुंभ 2025 के लिए की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा भी करेंगे।
5 फरवरी का धार्मिक महत्व
5 फरवरी न केवल दिल्ली चुनावों के लिए महत्वपूर्ण है बल्कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भी इसका विशेष महत्व है:
1. माघ अष्टमी – माघ मास की अष्टमी को कई श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान, दान और ध्यान करते हैं। यह गुप्त नवरात्रि के दौरान आता है, जिसे साधना और आध्यात्मिकता के लिए विशेष माना जाता है।
2. भीष्म अष्टमी – यह दिन महाभारत के भीष्म पितामह की स्मृति में मनाया जाता है। मान्यता है कि उन्होंने सूर्य के उत्तरायण में प्रवेश और शुक्ल पक्ष के आगमन तक अपने प्राण नहीं त्यागे थे।
पीएम मोदी की यह यात्रा धार्मिक और राजनीतिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Related posts

दीपोत्सवः मुहूर्त और पूजन की विधि

admin

ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट रविवार को भैयादूज के पावन पर्व पर बंद

Clearnews

रविवार, 28 अप्रेल को होंगे शुक्र अस्त, इसके साथ ही 81 दिनों के लिए रुक जाएंगे मांगलिक कार्य..!

Clearnews