जयपुर

दिल्ली की दौड़ लगाने के बजाए कार्यकर्ता अनाएं अपनी पहचान

प्रशिक्षण शिविर में मुख्यमंत्री गहलोत ने दिया ज्ञान

जयपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जयपुर के बाड़ा पदमपुरा में आयोजित कांग्रेस के तीन दिवसीय राज्य स्तरीय प्रशिक्षण सम्मेलन के उद्घाटन भाषण में कार्यकर्ताओं को गुरुज्ञान दिया है कि वह दिल्ली की दौड़ लगाने के बजाए अपनी पहचान ब्लॉक, जिला और प्रदेश स्तर तक बनाएं।

गहलोत ने कहा कि टिकट के लिए दिल्ली की दौड़ नहीं होनी चाहिए बल्कि कार्यकर्ताओं की पहचान ब्लॉक जिला और प्रदेश स्तर पर होनी चाहिए उसी आधार पर टिकट बांटे जाने चाहिए जैसे की कांग्रेस की पुरानी परंपरा रही है। कार्यकर्ताओं की प्रतिभा को निखारने के लिए नियमित रूप से कैंप आयोजित होने चाहिए। कांग्रेस का खुला अधिवेशन भी आयोजित होना चाहिए, जिसमें कार्यकर्ताओं को भी बोलने का मौका मिले, ताकि उनकी भाषण शैली, प्रतिभा और मामलों को समझने और प्रतिक्रिया देने की क्षमता में विकास हो सके।

अब होगी कार्यकर्ताओं की सुनवाई
गहलोत ने कहा कि आम लोगों के बीच सत्ता और संगठन में समन्वय का संदेश जाना चाहिए। अब तक सत्ता और संगठन में समन्वय नहीं होने की बात सामने आ रही थी लेकिन अब स्थिति में बदलाव आया है। सरकार पर ब्लॉक, जिला और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश चलने चाहिए। प्रदेश में अब सरकार अपनी नई योजनाएं संगठन के निर्देश के आधार पर ही बनाएगी। कांग्रेस का खुला अधिवेशन आयोजित किया जाए। अधिवेशन में प्रस्ताव पारित करके सरकार को निर्देशित किया जाए कि आम लोगों के लिए किस प्रकार के काम किए जाने चाहिए। अब सरकार उसी आधार पर फैसला करेगी।

कांग्रेस के खुले अधिवेशन में सरकार और मुख्यमंत्री तथा मंत्रियों के कामकाज और कमियों पर की खुली चर्चा की जानी चाहिए। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को यह जानने का हक है कि सरकार ने उनके लिए क्या किया। अगर कार्यकर्ता मजबूत होगा तो निश्चित तौर पर आम लोगों के बीच सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार भी हो सकेगा। कार्यकर्ता जो प्रचार कर सकते हैं, वह लाखों रुपए खर्च कर मीडिया के जरिए भी नहीं किया जा सकता है।

गहलोत ने कहा कि अब कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा और मैं व मंत्री ब्लॉक स्तर के सम्मेलन में भी जाने को तैयार रहेंगे। अब ब्लॉक और जिला स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने चाहिए। इससे पार्टी कार्यकर्ताओं का सम्मान के साथ-साथ संगठन को मजबूती मिलेगी और आने वाले वर्ष 2023 में जो चुनाव होंगे उसमें फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी।

जनवरी में होगा प्रदेश कांग्रेस का खुला अधिवेशन
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा जनवरी में कांग्रेस का खुला अधिवेशन जयपुर में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार वही निर्णय करेगी जो संगठन के आधार पर प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। कार्यकर्ताओं का सम्मान होगा लेकिन अब अनुशासन में कार्यकर्ताओं और नेताओं को रहना पड़ेगा। आने वाले समय में ब्लॉक और शेष बचे जिला अध्यक्षों के नाम की घोषणा होगी।

Related posts

पेगासस (Pegasus) मामले में कांग्रेस (congress) ने राजभवन (governor office) का घेराव किया- भाजपा (BJP) को बताया भारतीय जासूस पार्टी

admin

30 सितम्बर तक सभी 25 हजार सोलर पम्प (solar pumps) के कार्यादेश (orders) जारी करें: प्रमुख शासन सचिव, कृषि विभाग

admin

अग्निशमन सेवा (fire service) एवं कनिष्ठ अभियंता (junior engineer)के पदों पर सीधी भर्ती के नियमों में संशोधन, फायरमैन (fireman) को देनी होगी शारीरिक दक्षता (physical efficiency) व प्रायोगिक परीक्षा

admin