जयपुरवन एवं पर्यावरण

बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट का लोकार्पण, जयपुर को मिली 100 हैक्टेयर वन क्षेत्र की सौगात

राजस्थान के वन मंत्री हेमाराम चौधरी, नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल, कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने शुक्रवार को गोविन्दपुरा जयपुर में विकसित किए गए बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट का लोकार्पण कर उसे जनता को समर्पित किया। इस भूमि पर लगभग 100 हैक्टेयर क्षेत्र में जैव विविधता को केन्द्र में रखते हुए विभिन्न प्रजातियों के पेड़ पौधे लगाए गए हैं।
इस अवसर पर वन मंत्री हेमाराम चौधरी ने क्षेत्र के सभी निवासियों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा आगे भी वन विभाग द्वारा इसे और हरा भरा बनाया जाने की मंशा जताई। नगरीय विकास मंत्री शांति कुमार धारीवाल ने कहा कि इस कार्य में धन की कमी नहीं आयेगी। धारीवाल ने नागरिकों से इस वन क्षेत्र के रख रखाव में सहयोगी बनने की अपील भी की। कृषि मंत्री लालचन्द कटारिया ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों व रहवासियों को विश्वास दिलाया कि वह इस वन क्षेत्र को और अधिक विकसित कराने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। धारीवाल एवं कटारिया ने वन विभाग द्वारा किये गये वानिकी कार्यों की सराहना की।
इस बायोडायवर्सिटी फॉरेस्ट अर्थात जैव विविधता वन क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के 25000 लम्बे पौधे, 10000 झाड़ीदार पौधे, 10000 ग्राउंड कवर एवं 1000 क्लाईंबर्स रोपित किये गए हैं। इसके अतिरिक्त 8 किमी का भ्रमणपथ, 6 झौंपे, 3 तलाईंया, 2 हैक्टेयर ग्रासलॉन बनवाने आदि के कार्य भी करवाये गए हैं। लोकार्पण कार्यक्रम के उपरान्त भी अतिथियों ने पौधे रोपित कर हरियाली के प्रति सकारात्मक संदेश दिया। भविष्य में इस क्षेत्र में साइकिल ट्रैक व अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे।
इस अवसर पर इस वन क्षेत्र के विकास में सराहनीय योगदान के लिए वन विभाग के राघवेन्द्र, नरेन्द्र सिंह व रामलाल गुर्जर को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वार्ड 46 की पार्षद रामजानकी शर्मा भी मौजूद रहीं। साथ ही वन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव शिखर अग्रवाल, वन बल प्रमुख मुनीष कुमार गर्ग, प्रधान मुख्य वन संरक्षक विकास पवनकुमार उपाध्याय, अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक मुख्यालय केसीए अरुणप्रसाद, मुख्य वन संरक्षक जयपुर मनफूल सिंह एवं उप वन संरक्षक वन्यजीव चिड़ियाघर संग्राम सिंह कटियार, जयपुर भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों व जागरूकता की दृष्टि से अच्छी संख्या में स्कूली बच्चों ने भी भाग लिया।

Related posts

‘विश्व प्रसिद्ध आमेर’ (world famous Amber) में प्राचीन स्मारकों (ancient monuments) के पास अवैध बसावट (illegal settlements) को वैध करने की तैयारी

admin

राजस्थान सरकार की अभिनव पहल मिशन 2030 से राजस्थान की प्रगति को मिलेगी गति: मुख्यमंत्री गहलोत

Clearnews

राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) में सुनाई दी ‘नाथी के बाड़े ‘ की गूंज

admin