जयपुर

दुबई एक्स्पो में राजस्थान सरकार का रोड शो, राजस्थान फाउंडेशन करेगा अपनी भागीदारी

जयपुर। दुबई में आयोजित होने वाले दुबई एक्सपो में 12 से 18 नवंबर 2021 के दौरान राजस्थान सरकार द्वारा देश दुनिया के निवेशकों को आमंत्रित करने तथा राज्य के पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए रोड शो का आयोजन किया जाएगा। एक्सपो में प्रवासी राजस्थानियों की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें राजस्थान के विकास कार्यों में भागीदार बनाने के लिए राजस्थान फाउंडेशन भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएगा।

राजस्थान फाउंडेशन के आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि दुबई एक्सपो में राज्य सरकार का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल शिरकत कर रहा है। जो देश विदेश के निवेशकों के साथ राजस्थान में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा करेगा। इस एक्सपो के दौरान कई एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर भी किए जाएंगे। वहीं प्रवासी राजस्थानी संगठनों के साथ राजस्थान से जुड़े विभिन्न विकास कार्यों में उनके भागीदार बनने के विषयों पर भी चर्चा होगी।

श्रीवास्तव ने बताया कि 13 नवंबर को राजस्थान फाउंडेशन और मारवाड़ी युवा मंच ग्लोबल दीपोत्सव आयोजित करेगा, जिसमें देश दुनिया के प्रवासी राजस्थानी एक साथ मिलकर दीपक जलाएंगे। एक्सपो में प्रवासी राजस्थानी और अन्य निवेशकों को राजस्थान इन्वेस्टर्स समिट-2021 के लिए भी आमंत्रित किया जाएगा।

इस उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल, उद्योग मंत्री परसादी लाल मीणा, उद्योग राज्य मंत्री अर्जुन लाल बामनिया सहित उद्योग, रीको, पर्यटन और ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमेंट प्रमोशन विभाग से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे।

Related posts

आवासन मंडल की बड़ी कार्रवाई प्रताप नगर में 200 करोड की भूमि अतिक्रमण मुक्त

admin

उदयपुर राजघराना (royal family) कर सकता है राजस्थान की राजनीति (Rajasthan politics) में प्रवेश, हाल में राजस्थान भाजपा (Rajasthan BJP) अध्यक्ष पूनियां और लक्ष्यराज सिंह (Lakshyaraj Singh) ने मंत्रणा भी की

admin

राजस्थान में सोनोग्राफी सेंटर्स का होगा नियमित और औचक निरीक्षण, भ्रूण लिंग जांच को अभियान बनाकर आमजन को जागरूक किया जाएगा

admin