जयपुर

पन्‍द्रहवीं विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार से

जयपुर। पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधानसभा का अष्‍टम सत्र सोमवार 23 जनवरी से शुरू होगा। सत्र की तैयारियों की जानकारी विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा से ली। अध्‍यक्ष डॉ. जोशी ने सत्र से सम्‍बन्धित आवश्‍यक निर्देश अधिकारियों को दिए।

सोमवार 23 जनवरी को सुबह 11 बजे राज्‍यपाल कलराज मिश्र अभिभाषण देने के लिए विधानसभा पहुंचेंगे। राज्यपाल मिश्र सोमवार को विधान सभा के आठवें सत्र में अभिभाषण देंगे। विधानसभा में विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी, मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत, संसदीय कार्य मंत्री शान्ति धारीवाल और विधानसभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा राज्‍यपाल मिश्र का स्‍वागत करेंगे। राज्‍यपाल को विधानसभा में आर.ए.सी. बटालियन द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। राज्‍यपाल को सदन में प्रोशेसन के साथ ले जाया जाएगा।

Related posts

टोक्यो पैरालम्पिक: अवनि लखेरा ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’’ योजना (“Beti Bachao Beti Padhao” scheme) की राजस्थान ब्रांड एम्बेसेडर (brand ambassador) मनोनीत

admin

पर्यटकों के लिए फिर खुलेगा सिटी पैलेसे म्यूजियम

admin

राजस्थान के नागौर (Nagaur) में भीषण सड़क दुघर्टना, 12 की मौत, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh के साजनखेड़ा के यात्रियों से भरी क्रूजर गाड़ी ट्रेलर से टकराई

admin