जयपुर

पूर्व मुख्यमंत्री राजे ने साधा गहलोत सरकार पर निशाना, कहा अपनी विफलता छिपाने के लिए सरकार कितना झूठ बोलेगी

जयपुर। जोधपुर में हुए सांप्रदायिक दंगों के बाद भाजपा गहलोत सरकार पर आक्रामक है। भाजपा के सभी नेता इस मामले में मुख्यमंत्री गहलोत को घेरने में जुटे हैं। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गहलोत सरकार पर निशाना साधा और कहा कि अपनी विफलता छिपाने के लिए यह सरकार और कितना झूठ बोलेगी।

राजे ने कहा कि मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि हमने जोधपुर में दंगे होने से बचा लिया। लेकिन संज्ञान में यह आया है कि पत्थर फेंके गए, ATM तोड़े गए, गाडियां जलाई गई, एसिड अटैक हुए, सड़क पर चलते लोगों के चाकू गोद दिए गए, पैर तोड़ दिए गए, महिलाओं से छेड़छाड़ एवं अभद्रता की गई।

यहां तक की खुद खाकी वर्दी वालों तक को पीटा गया। यह सब इसलिए हुआ क्योंकि सोमवार रात से शुरू हुए उपद्रव को राज्य सरकार चुपचाप देखती रही और मंगलवार सुबह तक जोधपुर भय के माहौल में रहा। लेकिन अब अपनी विफलता छिपाने के लिए यह सरकार और कितना झूठ बोलेगी

Related posts

12वीं की किताब में इस्लामिक आतंकवाद के सवाल पर हुआ बवाल, प्रकाशक के दफ्तर में तोड़फोड़ और किताबें जलायी गयीं

admin

राजस्थान में एमएसपी पर सरसों खरीद अब 24 जुलाई तक होगी.. 10 दिन बढ़ी खरीद की अंतिम तिथि

Clearnews

राजस्थान में प्रतिदिन 40 हजार कोरोना जांचों का लक्ष्य

admin