मुंबई। अभिषेक शर्मा के रनों के तूफान में इंग्लैंड की टीम उड़ गयी। मुंबई में खेले गये टी-20 मैचों के पांचवे मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों से सजी टी20आई टीम को ध्वस्त कर दिया और महज 54 गेंदों में 135 रन बनाकर भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर खड़ा किया।
उनकी इस विस्फोटक पारी की बदौलत भारत ने 247/9 का विशाल स्कोर खड़ा किया, जो अंततः इंग्लैंड पर 150 रनों की जबर्दस्त जीत और 4-1 से सीरीज जीत में परिवर्तित हुआ।
इसके जवाब में, फिल सॉल्ट ने अपनी पिछली आईपीएल फॉर्म को दोहराने की कोशिश करते हुए 21 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, लेकिन इंग्लैंड की पारी उनके अलावा पूरी तरह बिखर गई और पूरी टीम महज 10.3 ओवर में 97 रनों पर ढेर हो गई।
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ऐतिहासिक शतक
रविवार, 2 फरवरी को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में ओपनर अभिषेक शर्मा ने भारत के लिए टी20आई में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने महज 37 गेंदों में शतक पूरा किया, जिसमें 13 छक्के शामिल थे।
मैच के बाद अभिषेक ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय तीन सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को दिया, जिन्होंने उन्हें शतक पूरा करने के लिए प्रेरित किया।
शतक के करीब धीमा हुआ अभिषेक का खेल
अभिषेक के शतक की एक खास बात यह रही कि वह शतक के करीब आते ही थोड़ा धीमे हो गए। जहां उन्होंने महज 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया, वहीं अगली 20 गेंदों में 50 और रन जोड़कर अपना शतक पूरा किया।
यह उनकी सामान्य बल्लेबाजी शैली के विपरीत था, क्योंकि आमतौर पर वह शुरुआत से अंत तक आक्रामक अंदाज में ही बल्लेबाजी करते हैं। आईपीएल 2024 से उनकी यह आक्रामक बल्लेबाजी शैली काफी सफल साबित हुई है, भले ही उन्होंने इससे कम व्यक्तिगत उपलब्धियां हासिल की हों, लेकिन उनकी टीम को कई महत्वपूर्ण जीत दिलाई हैं।
हालांकि, अभिषेक ने खुलासा किया कि सीनियर खिलाड़ियों ने उनसे कहा था कि वे शतक की ओर ध्यान दें और जल्दबाजी में कोई जोखिम न लें।
सूर्यकुमार, हार्दिक और अक्षर की अहम सलाह
मैच के बाद अभिषेक ने बताया, “जब सूर्या पाजी (सूर्यकुमार यादव) आउट हुए, तो उन्होंने मुझसे कहा कि पहले अपना शतक पूरा करो। उन्होंने कहा कि ये मौके बार-बार नहीं आते। उस समय आदिल राशिद और तेज गेंदबाज गेंदबाजी कर रहे थे, जिनके खिलाफ मैं पहले ही रन बना चुका था। लेकिन सूर्या पाजी ने सख्त लहजे में कहा कि ये मौके बार-बार नहीं आते, इसलिए थोड़ा वक्त लेकर शतक पूरा करो।”
इसके बाद हार्दिक पांड्या आए और उन्होंने भी यही बात कही, “उन्होंने कहा कि ‘तूने बहुत शॉट मार लिए, अब कोई जोखिम मत ले।'” फिर अक्षर पटेल भी आए और उन्होंने भी यही दोहराया, “तीनों सीनियर खिलाड़ियों ने मुझे एक तरफ ले जाकर समझाया और उसी वजह से मैं अपने जोन से बाहर आ गया, जहां मैं सिर्फ हर गेंद पर शॉट खेलने की सोच रहा था। उन्होंने मुझे नियंत्रित किया और यही वजह रही कि मैं शतक पूरा कर पाया।”
शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ा
इस यादगार दिन अभिषेक ने 135 रनों की नाबाद पारी खेली, जो टी20आई में किसी भी भारतीय बल्लेबाज का सर्वोच्च स्कोर है। उन्होंने अपने पंजाब टीम के साथी शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 126 रन बनाए थे।
इस शानदार प्रदर्शन से अभिषेक ने न केवल अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई, बल्कि खुद को भारतीय क्रिकेट के भविष्य के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी के रूप में स्थापित कर दिया।
पांचवा टेस्ट मैचः सिडनी के क्रिकेट मैदान पर कार्यवाहक कप्तान बुमराह ने लिया पहले बल्लेबाजी का फैससा, फिलहाल भारत छह विकेट के नुकसान पर 123 रन