जयपुर

मुख्यमंत्री गहलोत के भाई के बाद हम जैसे नेताओं पर कार्रवाई की तैयारी में भाजपा : डोटासरा

जयपुर। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई पर सीबीआई की रेड के बाद हम जैसे नेताओं पर कार्रवई की तैयारी भाजपा कर रही है। उन्होंने अग्निपथ स्कीम के तहत होने वाली सेना भर्ती पर भी सवाल खड़े किए।

डोटासरा ने कहा कि ईडी की जद में प्रताप सिंह खाचरियावास तो आ चुके हैं और अब दोबारा भी आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब बारी हम जैसे 10-15 नेताओं की है, जिनपर कभी भी कार्रवाई हो सकती है, लेकिन हम सब तैयार हैं, उस कार्रवाई के लिए।

डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री दिल्ली में थे और उनके भाई अग्रसेन गहलोत पर सीबीआई का छापा डलवाकर उन्हें डराने का प्रयास केंद्र की मोदी सरकार ने किया है। मोदी सरकार की यह कार्रवाई सीधे तौर पर यह दिखाती है कि भले ही देश में आपातकाल नहीं हो लेकिन अघोषित आपातकाल की स्थिति है। मोदी सरकार राजनीतिक प्रतिशोध के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

डोटासरा ने कहा कि सीबीआई की ओर से आज की तारीख को चुनना यह साबित करता है कि केंद्र की एजेंसियों का दुरुपयोग मोदी सरकार डराने धमकाने के लिए कर रही है। इन केंद्रीय एजेंसियों के जरिए वह अपने राजनीतिक विरोधियों को समाप्त करना चाहते हैं। देश में मोदी सरकार ने अपनी हिटलर शाही से लोकतंत्र के खात्मे की नींव रख दी है, अगले दो चार साल में देश में लोकतंत्र नहीं बचेगा। साथ ही न ही देश में चुनाव होगा। डोटासरा ने कहा की केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करना मोदी सरकार बंद करे नहीं तो पूरे देश में इतना आक्रोश फैल जाएगा कि हमारा हाल पाकिस्तान से भी बुरा होगा।

डोटासरा ने सेना में 4 साल के लिए अग्निवीर के तौर पर सैनिकों की भर्ती प्रक्रिया पर सवाल उठाया और कहा कि मोदी सरकार ने 8 साल पहले देश के युवाओं, किसानों, व्यापारियों और कर्मचारियों, उद्योगपतियों से बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन रात 8 बजे नोटबंदी की घोषणा कर पहले देश की अर्थव्यवस्था खराब की। उसके बाद तीन काले कानून लाकर अपने उद्योगपति मित्रों को फायदा पहुंचाने के लिए किसानों की कमर तोड़ी। अब जो दो करोड़ युवाओं को हर साल नौकरी देने का वादा करके सेना में अग्निपथ योजना के तहत संविदा पर सेना में भर्ती करने का एलान कर दिया है, इससे सारी हदें पार हो गई हैं। मोदी सरकार यह बताए कि एक सैनिक को वह किस हाल में छोड़ना चाहते हैं। जबकि वह जब सेना में भर्ती होगा तो पहले भर्ती के लिए कंपटीशन करेगा फिर कैसे 25 फीसदी में शामिल हो उसके लिए कंपटीशन करेगा। डोटासरा ने कहा कि अब मोदी सरकार युवाओं को गुलाम बनाने का प्रयास कर रही है।

Related posts

परसा कोल ब्लॉक (Parsa Coal Block) को केन्द्रीय पर्यावरण मंत्रालय (environment ministry) से क्लियरेंस, प्रदेश के तापीय विद्युत गृहों (Thermal Power stations) को मिलेगा अतिरिक्त कोयला

admin

कार्यकारिणी ऐसी बनी कि अब कोई प्रदेशाध्यक्ष को नहीं दिखा पाएगा मुख्यमंत्री की कुर्सी के सपने

admin

प्रवासी राजस्थानी करें राजस्थान में निवेश

admin