जयपुर

राजस्थान के तीन नेता उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के स्टार प्रचारक


जयपुर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को होने जा रहे पहले चरण के चुनाव के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है, जिसमें राजस्थान के तीन नेताओं को स्थान दिया गया है। इस सूची में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ ही राजस्थान के नेता भी उत्तर प्रदेश में प्रचार करते हुए दिखाई देंगे।

इन नेताओं में सबसे प्रमुख राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, विधायक सचिन पायलट और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव और उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी धीरज गुर्जर हैं। उत्तर प्रदेश में प्रथम चरण के चुनावों में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चुनाव होने वाले हैं और यह इलाका जाट, गुर्जर और माली बहुल इलाका है। इसी कारण से अशोक गहलोत और दो गुर्जर नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है।

यह हैं कांग्रेस के स्टार प्रचारक
पहले चरण के चुनाव के लिए सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अजय कुमार लल्लू, आराधना मिश्रा, गुलाम नबी आजाद, अशोक गहलोत, भूपेंद्र सिंह हुड्डा, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पूनिया, आरपीएन सिंह, सचिन पायलट, प्रदीप जैन, नसीमुद्दीन सिद्दीकी, आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंद्र सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड, हार्दिक पटेल, फूलों देवी, सुप्रिया, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, परिणीति शिंदे, धीरज गुर्जर, रोहित चौधरी और ताकिर आलम को स्टार प्रचारक बनाया गया है।

Related posts

विधायक बनने के लिए क्यों लाखों कर देते हैं खर्च ? जानिए कितनी सैलरी मिलती है विधायकों को

Clearnews

भारत-न्यूजीलैंड (India and New Zealand) के बीच टी-20 मैचों (T-20 series) की श्रृंखला का पहला मैच (first match) आज शाम 7 बजे जयपुर (Jaipur) में

admin

जयपुरः कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर दीपदान से रोशन हुआ यज्ञ वेदी कुण्ड

Clearnews