जयपुर

राजस्थान में पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को औद्योगिक दर पर मिलेगी बिजली

पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने की दिशा में मुख्यमंत्री की बड़ी पहल

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर ऊर्जा विभाग ने पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र को वाणिज्यिक श्रेणी के स्थान पर औद्योगिक दर पर बिजली उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं। इससे प्रदेश में इस सेक्टर से जुड़े लाखों उद्यमियों को बड़ी राहत मिलेगी और राज्य मे पर्यटन गतिविधियों का और विस्तार संभव हो सकेगा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए इस वर्ष बजट में इस क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की थी। इस घोषणा की अनुपालना में पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी सेक्टर को औद्योगिक दर पर बिजली उपलब्ध कराने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

गौरतलब है कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने की वर्ष 1989 से लेकर अब तक कई बार घोषणा हुई, लेकिन इसका समुचित रूप से क्रियान्वयन नहीं हो सका था। पर्यटन की दृष्टि से राजस्थान का विश्व में महत्वपूर्ण स्थान है और यहां पर्यटन गतिविधियों के विस्तार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं। साथ ही, इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के बड़े अवसर सृजित हो सकते हैं।

गहलोत ने इन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष बजट में पर्यटन एवं हॉस्पिटेलिटी क्षेत्र को उद्योग का दर्जा दिया था और इस घोषणा को धरातल पर साकार करने की दिशा में प्रतिबद्धता दर्शाते हुए औद्योगिक दर पर बिजली उपलब्ध कराने की महत्वपूर्ण पहल की है।

Related posts

निरन्जन कुमार आर्य ने मुख्य सचिव के पद का कार्यभार ग्रहण किया।

admin

भर्ती, टेंडर, ई-ऑक्शन से लेकर ट्रांसफर लिस्ट समेत कई फैसले कोर्ट में अटकने का डर से भजनलाल सरकार ने दायर की 10 से ज्यादा कैविएट

Clearnews

राजस्थान एसीबी (Anti Corruption Bureau) की बड़ी कार्रवाई, छापामार कार्रवाई में आईआरएस अधिकारी को 16 लाख 32 हजार 410 नकदी (Cash) के साथ पकड़ा

admin