आर्थिक

राजस्थान रोडवेज के दिल्ली आगार ने अर्जित की इतिहास की सर्वाधिक आय

जयपुर। राजस्थान रोडवेज के दिल्ली आगार ने नवम्बर माह में 3.45 करोड़ रुपये आय अर्जित करते हुए अब तक के इतिहास की सर्वाधिक बुकिंग आय का रिकॉर्ड बनाया है। दिल्ली आगार के मुख्य प्रबंधक पुलकित कुमार ने बताया कि दिल्ली आगार ने नवम्बर में 3.45 करोड़ रुपये की आय अर्जित करते हुए अक्टूबर, 24 की 2 करोड़ 67 लाख रूपये आय की तुलना में 78 लाख रूपये अधिक की आय अर्जित की है।
पुलकित ने बताया कि हाल ही में 17 अक्टूबर से रोडवेज की चेयरपर्सन शुभ्रा सिंह के प्रयासों से रोडवेज प्रबंधन ने नई दिल्ली-जयपुर मार्ग पर 8 नयी डीलक्स एसी बसों का संचालन आरंभ किया है जिससे दिल्ली आगार की बुकिंग आय में काफी इजाफा हुआ है।
उन्होंने बताया कि इन नवीन बसों के संचालन के कारण वर्तमान समय में नई दिल्ली-जयपुर मार्ग पर निजी एसी बस ऑपरेटर्स के साथ काफी प्रतिस्पर्धा के बावजूद भी राजस्थान रोडवेज इस मार्ग पर अपनी डीलक्स वाहनों की उपस्थिति को बनाये रखते हुए नवम्बर में अच्छा यात्री भार अर्जित करने में सफल रहा है। इसके परिणामस्वरूप नवम्बर में दिल्ली आगार ने केवल वॉल्वो वातानुकूलित डीलक्स बसों से 50 लाख रुपये आय अर्जित की है जो कि सितंबर की तुलना में 25 लाख रुपये अधिक है।
मुख्य प्रबंधक ने बताया कि गत 15 सितंबर से डीटीआईडीसी प्रशासन और दिल्ली सरकार द्वारा आईएसबीटी सराय काले खान एवं कश्मीरी गेट पर बसों के प्लेटफॉर्म पर रुकने का समय 70 मिनट से घटाकर 25 मिनट कर दिया था जिसके कारण अब निगम वाहनों को सवारी बैठाने के लिए बहुत कम समय मिलता है। इसके बावजूद इसके दिल्ली आगार के बुकिंग स्टाफ की मेहनत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग के कारण आगार ने रिकॉर्ड बुकिंग आय अर्जित की।

Related posts

अटल पेंशन योजना: 210 रुपए में मिल सकती है 5 हजार रुपए की पेंशन..!

Clearnews

नहीं रही चिड़िया, अब ट्विटर पूरी तरह से समाप्त..!

Clearnews

Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं देना होगा फ्यूल सरचार्ज, राज्य सरकार वहन करेगी 2500 करोड़ रुपए

Clearnews